नईदुनिया प्रतिनिधि, नई दिल्ली। मेट्रो बनी मुसीबत, अतिथि शिक्षकों को बड़ा लाभ देते हुए आयु सीमा में वृद्धि की गई है, राजधानी भोपाल की करीब 25 लाख की आबादी इन दिनों सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के संकट से गुजर रही है, मौसम समेत दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें (School Assembly News Headlines Today 14th July 2025)।
भोपाल मेट्रो का काम करने के लिए कंपनी ने सड़क के बीचों-बीच बेरिकेड्स लगाए हैं, जिनकी वजह से सड़कों की चौड़ाई मुश्किल से 10 फिट की रह गई है। वहीं पसरा अतिक्रमण लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इस वजह से हर दिन इस मार्ग पर घंटों तक लंबा जाम लग रहा है इसके अलावा वर्षा के दौरान कीचड़, गड्ढे, जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
मप्र शासन इस साल सरकारी स्कूलों में 13,089 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी में है। अतिथि शिक्षकों को बड़ा लाभ देते हुए आयु सीमा में वृद्धि की है। प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए नौ साल की आयु सीमा बढ़ाई गई है। यानी सामान्य वर्ग के पुरुष 49 साल तक और महिला 54 साल की उम्र तक आवेदन कर सकेंगी। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी।
मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है, जिसमें कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल और उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। 26 जिलों में भारी बारिश और 8 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Bhopal Bus: राजधानी भोपाल की करीब 25 लाख की आबादी इन दिनों सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के संकट से गुजर रही है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (Bhopal City Link Limited) की रेड सिटी बसें (City Bus) लंबे समय से डिपो में खड़े-खड़े सड़ रही हैं, जिससे आम लोगों को दैनिक आवागमन के लिए ऑटो और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।