नईदुनिया प्रतिनिधि, नई दिल्ली। सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद राजा रघुवंशी के परिवार का कॉल नहीं उठा रहे है, अभ्यर्थियों के लिए दोबारा नीट यूजी आयोजित नहीं होगी, मौसम समेत दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें (School Assembly News Headlines Today 15th July 2025)।
इंदौर में सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजा रघुवंशी के परिवार को 10 लाख रुपये के गहने वापस लौटा दिए हैं। राजा के परिवार ने गोविंद से शादी के दौरान दिए गए गहने वापस मांगे थे, लेकिन गोविंद ने फोन उठाना बंद कर दिया था। इसके बाद राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस की मदद से गहने वापस मिले।
75 अभ्यर्थियों के लिए दोबारा नीट यूजी आयोजित नहीं होगी। मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने सोमवार को इस संबंध में फैसला सुना दिया। हाई कोर्ट की युगलपीठ ने एकलपीठ के फैसले को निरस्त कर दिया है। इस फैसले में एकलपीठ ने एनटीए से कहा था कि जिन अभ्यर्थियों ने तीन जून से पहले याचिका दायर की है उनके लिए दोबारा नीट यूजी आयोजित की जाए।
Ujjain News: सावन महीने के पहले सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई। भगवान महाकाल राजसी ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले। बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम सड़कों पर देखा गया। मान्यता है कि भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं।
इंदौर से गाजियाबाद के लिए 20 जुलाई से सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इससे नोएडा और नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा विकल्प मिलेगा। इंडिगो विमान कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू कर दी है। यह उड़ान प्रतिदिन संचालित होगी और गाजियाबाद से दोपहर में इंदौर आएगी और शाम को वापस इंदौर से रवाना होगी।