नईदुनिया प्रतिनिधि, नई दिल्ली। छोटे भाई से नहाने की बात पर कहासुनी होने पर फांसी लगाकर खुदकुशी, MPPSC में EWS को मिलने वाली पांच साल की आयु छूट को समाप्त, झूठे नाम और झूठे वादों के जाल में फंसा कर युवती से दुष्कर्म, मौसम समेत दिनभर सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें (School Assembly News Headlines Today 16th July 2025)।
इंदौर के साउथ तोड़ा में 12 वर्षीय आतिफ अंसारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी छोटे भाई से नहाने की बात पर कहासुनी हो गई थी। गुस्से फांसी लगाकर जान दे दी। रावजी बाजार पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
MPPSC ने एक बड़ा और असरदार फैसला लेते हुए EWS को मिलने वाली पांच साल की आयु छूट को समाप्त कर दिया है। यह निर्णय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है, जिससे अब ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को अन्य सामान्य वर्ग की तरह अधिकतम 40 वर्ष की आयु सीमा में ही आवेदन करना होगा।
दूसरे समुदाय की युवती को झूठे नाम और झूठे वादों के जाल में फंसा कर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने खुद को अविवाहित बताया, जबकि सच्चाई सामने आने पर युवती को ब्लैकमेल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। पीड़िता की शिकायत पर मोतीनगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अरब सागर से मिल रही नमी के चलते प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ल के अनुसार, अगले 48 घंटे उत्तर-पश्चिमी प्रदेश में भारी वर्षा संभावित है। खासकर नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर और आसपास के जिलों में अच्छी वर्षा की संभावना जताई गई है।