बिना फिटनेस-परमिट के चल रही थीं 6 स्कूल बसें, RTO ने की जब्त, उड़नदस्ते ने चलाया चेकिंग अभियान
6 स्कूल बसें बिना फिटनेस व परमिट के दौड़ती हुई मिली। बसों को जब्त का कोकता आरटीओ परिसर में खड़ा किया गया। वहीं 3 स्कूल वेन ओवरलोड, बिना बीमा के मिलीं।
Publish Date: Wed, 18 Jun 2025 08:31:13 PM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Jun 2025 08:31:13 PM (IST)
आरटीओ ने जब्त की 6 स्कूल बसें।नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल फिर से खुल गए हैं। स्कूल बसों व वेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। स्कूल वाहन मोटर व्हीकल एक्ट और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं। इसकी बुधवार को आरटीओ उड़नदस्ता ने जांच की।
स्कूल बसों का चेकिंग अभियान
भेल टाउनशिप, रायसेन, नर्मदापुरम रोड सहित विभिन्न मार्गों पर आरटीओ जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में स्कूल बसों का चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान छह स्कूल बसें बिना फिटनेस व परमिट के दौड़ती हुई मिली। छह बसों को जब्त का कोकता आरटीओ परिसर में खड़ा किया गया। वहीं तीन स्कूल वेन ओवरलोड, बिना बीमा के मिलीं।
इनके मालिकों से 16000 रुपये का श्मन शुल्क लिया गया। इन स्कूल वाहनों में जवाहर, सेंट मोंटफोर्ड के विद्यार्थी बैठे हुए थे। इनमें सात से 12 छात्र-छात्राओं को बैठाने की जगह थी, लेकिन 15 से 20 तक विद्यार्थी बैठाए गए थे। आरटीओ शर्मा ने बताया कि स्कूल वाहनों का निरंतर चेकिंग अभियान चलेगा। इस दौरान जो भी स्कूल वाहन मोटर व्हीकल एक्ट और सुप्रीम कोर्ट की तय गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं मिलेगा, उन्हें जब्त करने की कर्रवाई की जाएगी।