School Holiday: भारी बारिश के चलते भोपाल के सभी स्कूल 30 जुलाई को रहेंगे बंद, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दो-तीन से जारी लगातार बारिश के चलते कई कई स्कूलों में 30 जुलाई को रैनी डे अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि मंगलवार को भी राजधानी के कई स्कूलों में रैनी डे पर अवकाश घोषित किया गया था और कई बच्चों को स्कूल से वापस घर भेज दिया।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 08:05:30 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 08:05:30 PM (IST)
भोपाल के सभी स्कूलों 30 जुलाई को रहेंगे बंद। (सांकेतिक तस्वीर) नईदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश को देखते हुए बुधवार, 30 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि, भोपाल में पिछले दो दिन से लगातार बारिश के चलते कई स्कूलों ने मंगलवार, 29 जुलाई को भी बच्चों को स्कूल से वापस घर भेज दिया।
कलेक्टर ने जारी किए आदेश
कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एनके अहिरवार ने कक्षा नर्सरी से 12 तक के सभी स्कलों में 30 जुलाई को अवकाश के आदेश जारी किए हैं। जिसमें बताया गया है कि भोपाल जिले में अत्यधिक वर्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक समस्त शासकीय एवं अशासकीय (CBSE, ICSE) सहित समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए दिनांक 30.07.2025 को अवकाश घोषित किया जाता है। आदेश में शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल पहुंचना है यानी टीचर्स का अवकाश नहीं है। वे परीक्षा, मूल्यांकन कार्य रोज की तरह करेंगे।
![naidunia_image]()