Shivraj Cabinet: भोपाल। नवदुनिया स्टेट ब्यूरो। सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर और शहडोल जिले में जंगली हाथियों द्वारा रहवासी क्षेत्रों में ग्रामीणों की परिसंपत्ति को पहुंचाए जाने वाले नुकसान पर अब मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र में संशोधन किया जाएगा। राजस्व विभाग मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव रखेगा। साथ ही विधानसभा के बजट सत्र में अध्यादेश के स्थान पर धार्मिक स्वतंत्रता सहित अन्य विधेयक लाने की अनुमति भी दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। इसमें जंगली हाथियों द्वारा परिसंपत्तियों को पहुंचाए जाने वाले नुकसान का मुआवजा दिलाने का प्रविधान करने पर विचार होगा। दरअसल, 2017-18 में शहडोल में जंगली हाथियों ने मकान और घरेलू सामग्री को नुकसान पहुंचाया था।
वनमंडाधिकारी ने 12 प्रकरण में 5.06 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा था लेकिन उन्होंने इसे यह कहकर लौटा दिया था कि राजस्व पुस्तक परिपत्र में इसके लिए प्रविधान नहीं है। जबकि, वन विभाग के 1989 के आदेश में क्षतिपूर्ति देने के निर्देश हैं। इस संबंध में अब कैबिनेट द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
वहीं, मध्य प्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी, निजी विश्वविद्यालय स्थापना संशोधन के माध्यम से एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह, श्री अरबिन्दो विश्वविद्यालय इंदौर और महाकोशल विश्वविद्यालय जबलपुर की स्थापना, लव जिहाद को रोकने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश के स्थान पर विधेयक सहित अन्य संशोधन विधेयक विधानसभा के बजट सत्र में प्रस्तुत करने पर निर्णय लिया जाएगा।
साथ ही लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता जीपी कटारे को नगरीय प्रशासन एवं विकास में प्रमुख अभियंता के पद पर संविदा नियुक्ति देने, उज्जैन के महिदपुर के ग्राम बनी के पास मध्यम सिंचाई परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।