Shivraj Cabinet: भोपाल। (राज्य ब्यूरो)। शिवराज सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 263 स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थापना व उन्नयन करेगी। इसके तहत सात जिला अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। 21 सिविल अस्पताल, 49 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 73 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 113 उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना व उन्न्यन का कार्य किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्तताव का अनुमोदन किया गया।
करीब आधा घंटे चली बैठक में राजगढ़ और देवास जिला अस्पताल में बिस्तरों की संख्या पांच-पांच सौ करने का निर्णय लिया गया। ग्वालियर, टीकमगढ़, शाजापुर और सीहोर में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर तीन-तीन सौ की जाएगी। निवाड़ी जिला अस्पताल में यह संख्या 60 से बढ़ाकर सौ की जाएगी। 263 स्वास्थ्य संस्थाओं पर तीन वर्षों जनसंपके विभाग के अंतर्गत आने वाले 375 अस्थायी पदों को एक मार्च 2021 से 28 फरवरी 2022 तक निरंतर किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
तीन महीने बाद एक अक्टूबर से फिर खुलेंगे टाइगर रिजर्व
मध्य प्रदेश के सभी छह टाइगर रिजर्व तीन महीने बाद एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोले जा रहे हैं। इसे देखते हुए पार्कों ने मंगलवार से बुकिंग शुरू कर दी है और पहले ही दिन 3235 पर्यटकों ने अग्रिम बुकिंग करा ली है। हालात यह हैं कि 15 अक्टूबर (दशहरा) पर्व के आसपास के कार्यालयीन दिवसों के सभी स्लॉट बुक हो गए हैं।
प्रदेश के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक आलोक कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे तक कान्हा टाइगर रिजर्व के लिए 1239, बाधवगढ़ के लिए 1115, पेंच के लिए 737, सतपुड़ा के लिए 93, पन्ना के लिए 46 और संजय टाइगर रिजर्व के लिए पांच पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई है। उन्होंने बताया कि इन सभी नेशनल पार्क में अभी तक 3235 लोगों ने बुकिंग करा ली है। उल्लेखनीय है कि बारिश के मौसम में एक जुलाई से तीन महीने के लिए पार्क बंद कर दिए जाते हैं।