Shramik Special Train Photo : गुजरात से 1400 श्रमिकों को लेकर हबीबगंज पहुंची स्पेशल ट्रेन
Shramik Special Train : आने वाले दिनों में जबलपुर, रतलाम, रीवा जिलों में भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन आनी हैं।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 11 May 2020 12:22:24 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 May 2020 02:17:47 PM (IST)

Shramik Special Train : भोपाल (सभी फोटो : प्रवीण दीक्षित)। 40 दिन के इंतजार के बाद गुजरात से 1400 श्रमिक सोमवार सुबह मध्य प्रदेश पहुंच गए हैं। इन श्रमिकों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन सुबह हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंची है। यहां श्रमिकों की जांच करने के बाद इन्हें बसों के जरिए अपने अपने गृह जिलों में भेजा जा रहा है। सुबह 11:00 बजे तक 600 से अधिक श्रमिकों को अपने गृह जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है। बाकी के मजदूरों की जांच की जा रही है।
इन्हें भी अपने अपने गृह जिले भेजने की प्रक्रिया जारी है। इसके पहले श्रमिकों को लेकर हबीबगंज स्टेशन पर महाराष्ट्र से दो और तेलंगाना के हैदराबाद से एक ट्रेन आ चुकी है। इनमें करीब 3500 श्रमिकों को लाया गया था। आने वाले दिनों में जबलपुर, रतलाम, रीवा जिलों में भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन आनी हैं।
![naidunia_image]()
कनहनगढ़ से ग्वालियर श्रमिक स्पेशल
कनहनगढ़ से ग्वालियर के बीच चलने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन नंबर 06106 बीना में रुककर ग्वालियर पर स्टॉप।
![naidunia_image]()
बेंगलुरु-ग्वालियर श्रमिक स्पेशल
बेंगलुरु से ग्वालियर श्रमिक स्पेशल ट्रेन नंबर 06483 दोपहर में बीना और शाम 5 बजे ग्वालियर पर स्टॉप।
![naidunia_image]()
दादर- ग्वालियर श्रमिक स्पेशल
दादर से ग्वालियर श्रमिक ट्रेन नंबर 01950 बीना रुकते हुए झांसी से ग्वालियर पर स्टॉप। News Updating...
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()