
Shri Ram Van Gaman Path: राज्य ब्यूरो, भोपाल । मध्य प्रदेश में श्रीराम वनवास के समय जिन मार्गों से गुजरे थे, वहां के विकास को लेकर मंगलवार को बैठक होनी है। बैठक समेत अन्य कार्यक्रमों में शमिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचने वाले हैं। सीएम के आने के पूर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डॉग स्क्वायड से जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव की अध्यक्षता में श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास की पहली बैठक चित्रकूट में आयोजित की गई है। बैठक में (संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंन्द्र सिंह लोधी सहित संबंधित विभाग और जिलों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसमें मुख्य सचिव वीरा राणा वर्चुअली शामिल होंगी।

उल्लेखनीय है कि श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास का काम केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश में चिह्नित श्रीराम वन गमन पथ के 23 स्थलों का विकास करना है। इनमें सतना, पन्ना, कटनी, जबलपुर, नर्मदापुरम, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले के स्फटिक शिला, गुप्त गोदावरी, अत्रि आश्रम, शरभंग आश्रम, अश्वमुनि आश्रम, सुतीक्ष्ण आश्रम, सिद्धा पहाड़, सीता रसोई, रामसेल, राम जानकी मंदिर, बृहस्पति कुंड, अग्निजिह्ना आश्रम, अगस्त्य आश्रम, शिव मंदिर, रामघाट, श्रीराम मंदिर, मार्कंडेय आश्रम, दशरथ घाट, सीता मढ़ी शामिल हैं।