नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। हबीबगंज क्षेत्र में पांच महीने से लापता एक नाबालिग बालिका की तलाश में जुटी हबीबगंज थाना पुलिस ने बालिका तस्करी के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग बच्ची को पकड़ स्वजनों को सौंप दिया है और उसे बेचने व खरीदने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के चार से अधिक सदस्य अभी फरार हैं। गिरोह भोपाल और सीकर (राजस्थान) के तस्करों की मिलीभगत से संचालित हो रहा था, जो बालिकाओं को बहला-फुसलाकर उड़ीसा और राजस्थान में बेचता था।
एसआइ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि हबीबगंज निवासी 17 वर्षीय बालिका 11वीं कक्षा की छात्रा थी। कोचिंग न जाने को लेकर उसके बड़े भाई के डांटने पर छात्रा छह फरवरी को घर से भाग गई थी। वह हबीबगंज क्षेत्र की रहने वाली बचपन की सहेली के झालावाड़ स्थित ससुराल पहुंच गई। छात्रा वहां 17 अप्रैल तक रही, इसके बाद जब उसकी सहेली को पता चला कि हबीबगंज क्षेत्र में छात्रा की तलाश की जा रही है तो उसने अपनी ननद दुर्गा को छात्रा को भोपाल छोड़ने के लिए बोला। दुर्गा ने उसे घर छोड़ने की बजाए छोला क्षेत्र स्थित द्वारिका नगर निवासी 4 वर्षीय कुसुम विश्वकर्मा के घर छोड़ दिया।
कुसुम ने करीब दो महीने तक उसे अपने घर रखा और जैसे ही वह बालिग हुई तो अपने साथी रोशनी, प्रदीप जैन और सुनील के जरिए नाबालिग को सीकर निवासी 25 वर्षीय नरेंद्र कुमार डारा को 2.75 लाख रुपये में बेच दिया। नरेंद्र ने 29 जून को उससे शादी कर ली थी। इसके बाद जब नरेंद्र व उसका परिवार परेशान करने लगा तो छात्रा ने स्वजनों को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद भोपाल पुलिस ने छात्रा को पकड़ा। पुलिस के अनुसार यह गिरोह भोपाल और सीकर की गैंग मिलकर चलाती है।
गैंग की मास्टरमाइंड 40 वर्षीय रोशनी है, जो खुद भी कई शादियों कर लोगों को चूना लगा चुकी है। उसके कई मामले अलग-अलग शहरों में दर्ज हैं, पिछले दिनों ही वह जेल से छूटकर आई थी। रोशनी की गैंग में कुसुमलता भी है, जिस पर तीन धोखाधड़ी समेत पांच अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा दुर्गा और प्रदीप भी उसके लिए काम करते हैं। वहीं सुनील नामक आरोपित सीकर से गैंग चलाता है, जिसमें कई और तस्करों की मिलीभगत की शंका है।
जांच में सामने आया है कि भोपाल की यह गैंग बालिकाओं की तस्करी सीकर की गैंग की सहायता से करती थी। वे उड़ीसा और सीकर के उन क्षेत्र में बालिकाओं को बेचते थे, जहां आमतौर पर युवकों की शादी आसानी से नहीं होती है। पुलिस रोशनी समेत सभी आरोपितों की तलाश में जुटी है।