सिंधी सेंट्रल पंचायत को अब राष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा
सम्मेलन में पंचायत को राष्ट्रीय स्वरूप देने पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। वहां से लौटने के बाद दिल्ली में पंचायत का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। सिंगापुर के अलावा पंचायत के सदस्याें एवं गणमान्य नागरिकों को मलेशिया भमण भी कराया जाएगा।
Publish Date: Thu, 03 Jul 2025 07:48:48 PM (IST)
Updated Date: Thu, 03 Jul 2025 07:51:27 PM (IST)
नवदुनिया प्रतिनिधि, संत हिरदाराम नगर। संत हिरदाराम नगर की सिंधी सेेंट्रल पंचायत को अब राष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा। पंचायत का पहला सम्मेलन सिंगापुर में सितंबर माह में होगा। पंचायत अध्यक्ष चंदूभाई इसरानी ने बताया कि सिंगापुर सम्मेलन में सिंधी समाज के उत्थान, सिंधी साहित्य, कला, भाषा व संस्कृति के उत्थान, समाज की सामाजिक बुराईयों को दूर करने व सिंधी समाज को नई ऊंचाईयों पर ले जाने पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में पंचायत को राष्ट्रीय स्वरूप देने पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। वहां से लौटने के बाद दिल्ली में पंचायत का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। सिंगापुर के अलावा पंचायत के सदस्याें एवं गणमान्य नागरिकों को मलेशिया भमण भी कराया जाएगा।