नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल: राजधानी के पिपलानी इलाके में बेटा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने बुजुर्ग पिता की चल-अचल संपत्ति को हड़पने के लिए सारी हदें पार कर दी। बेटा अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिता को बंधक बनाकर मारपीट करता रहा और मां की मौत के बाद उनके जेवरात चुराकर गिरवी रख दिए। इतना ही नहीं, बहू अपने पिता समान ससुर को बात न मानने पर झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देकर प्रताड़ित करती है।
पिपलानी थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपित बेटा-बहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पिपलानी थाने के एसआई लोकपाल यादव ने बताया कि मूलत: गंगराज जिला चित्तोडग़ढ़ राजस्थान निवासी गौरशंकर पाराशर (65) शासकीय सेवा से रिटायर्ड हैं।
वह यहां शिवलोक फेस-4 खजूरी कला पिपलानी में अपने बेटे प्रणव और बहू रानी के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है। पत्नी की मौत के बाद जनवरी 2024 से उनका बेटा प्रणव पाराशर और बहू रानी ने उनकी चल-अचल संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था।
जब उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया तो बेटा-बहू उन्हें कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करने लगे। इस दौरान बेटा और बहू ने उनकी पत्नी के जेवरात चुराकर गिरवी रख दिए, साथ ही पत्नी व उनके बैंक खाते से उनकी मर्जी के बिना फर्जी तरीके से रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं, बहू उन्हें झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देती थी। कलयुगी बेटा व बहू ने उन्हें संपत्ति के लिए मई 2025 तक कई तरह से प्रताड़ित किया।
वह किसी तरह कलयुगी बेटा-बहू के चंगुल से छूट कर अपने पैतृक गांव गंगराज जिला चित्तौडगढ़ राजस्थान पहुंचे, जहां पर उन्होंने गंगराज पुलिस में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने उनके बेटे-बहू के खिलाफ जीरो पर एफआईआर दर्ज कर केस डायरी भोपाल के पिपलानी थाने भेज दी है। केस डायरी मिलने के बाद पिपलानी थाना पुलिस ने असल में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिपलानी के एसआई और मामले के जांच अधिकारी लोकपाल यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपित बहू और बेटे की तलाश में घर पहुंचे थे,लेकिन ताला लगा मिला है।