MP News: 'बंधक बनाकर पीटा, फिर जेवर और 16 लाख रुपये हड़पे', पिता ने बेटा-बहू पर लगाया आरोप
स्वार्थ और लालच में रिश्तों की गरिमा को तार-तार करने का एक मामला भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग पिता ने अपने ही बेटे और बहू पर बंधक बनाकर मारपीट करने, जेवर और 16 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 05:39:13 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 05:39:13 PM (IST)
पिता ने बेटा-बहू पर लगाया आरोप नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। स्वार्थ और लालच में रिश्तों की गरिमा को तार-तार करने का एक मामला भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग पिता ने अपने ही बेटे और बहू पर बंधक बनाकर मारपीट करने, जेवर और 16 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित पिता का कहना है कि बेटा और बहू उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। वे उस घर में बंधक बनाकर रखते थे, बाहर किसी व्यक्ति से मिलने नहीं देते और मारपीट करते थे।
संपत्ति में खुद को जबरन उत्तराधिकारी बनवाया
इतना ही नहीं संपत्ति हड़पने के लिए उन्होंने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और 16 लाख रुपये व उसकी पत्नी के जेवरात हड़प लिए। इसके अलावा वृद्ध के नाम पर जो भी संपत्ति है, उसमें खुद को जबरन उत्तराधिकारी बनवा लिया। वृद्ध किसी तरह से उनके चंगुल से भागकर राजस्थान पहुंचा और वहां चित्तौड़गढ़ के गंगराड़ पुलिस थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर शून्य पर केस दर्ज किया था। जिसके बाद पिपलानी थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है।