MP News: भोपाल के थानों में बदमाशों की निगरानी पर सवाल, थानों ने एक-दूसरे पर थोपी जिम्मेदारी
MP News: जिस सोनू एंजिल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को वाहवाही मिली थी वह किसी थाने में आरोपी है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। थानों ने इसकी जिम्मेदारी एक दूसरे पर थोप दी है।
Publish Date: Fri, 11 Jul 2025 04:57:59 PM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Jul 2025 04:57:59 PM (IST)
बदमाशों की निगरानी पर सवाल( सांकेतिक फोटो)HighLights
- सोनू एंजिल की गिरफ्तारी के बाद खुली सिस्टम की पोल।
- सोनू एंजिल किस थाने में अपराधी है इसका जवाब किसी के पास नहीं।
- 11 साल में पांच थाना क्षेत्रों में 21 अपराध कर चुका है सोनू एंजिल ।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कमलानगर क्षेत्र में मारपीट और चाकूबाजी के मामले में फरार चल रहे कोलार के बदमाश सोनू एंजिल को कमलानगर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जमकर वाहवाही लूटी, लेकिन 11 साल में पांच थाना क्षेत्रों में 21 अपराध कर चुका सोनू एंजिल किस थाने की गुंडा सूची में है, इसका जवाब कोई नहीं दे पाया।
जिन थाना क्षेत्रों में सोनू के अड्डे हैं, वहां के थाना प्रभारियों ने जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डाल दी। सामने आया कि न तो कोलार थाना और न ही शाहपुरा थाना उसकी निगरानी कर रहा था।
राजधानी में बदमाशों की निगरानी के लिए पुलिस आयुक्त ने हाल ही में सभी थानों को गुंडा लिस्ट भेजने के निर्देश दिए थे, लेकिन जब असली बदमाशों के नाम ही सूची में नहीं होंगे तो निगरानी कैसे होगी, यह सवाल खड़ा हो गया है।
35 वर्षीय सोनू एंजिल पहले शाहपुरा थाना क्षेत्र में रहता था और अब कोलार की कान्हाकुंज कॉलोनी में रह रहा है। वह लोगों को धमकाकर अड़ीबाजी करता है। उसके खिलाफ कोलार, शाहपुरा, हबीबगंज, कमलानगर और टीटीनगर थानों में 21 केस दर्ज हैं।
शाहपुरा से एक साल पहले भेजा गया था पत्र, कोलार ने नहीं जोड़ा नाम
शाहपुरा पुलिस का कहना है कि एक साल पहले सोनू एंजिल का नाम गुंडा लिस्ट में जोड़ने के लिए पत्र भेजा गया था, लेकिन कोलार पुलिस का कहना है कि वह उनके क्षेत्र का निवासी नहीं है, बल्कि टीटीनगर क्षेत्र का है। हबीबगंज और कमलानगर क्षेत्र का नाम भी सामने आया, लेकिन किसी भी थाने की लिस्ट में उसका नाम नहीं मिला।
कमलानगर के थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने कहा कि "बदमाश सोनू एंजिल कोलार क्षेत्र का रहने वाला है। उसने जनवरी माह में कमलानगर क्षेत्र में मारपीट और चाकूबाजी की थी, इस मामले में वह फरार था। किस थाने की गुंडा लिस्ट में वह शामिल है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।"