भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे में गैर तकनीकी पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए चार अतिरिक्त ट्रेनें ओर चलाई जाएंगी। रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने की घोषणा अलग से की है। ये सभी ट्रेनें संत हिरदाराम नगर स्टेशन होकर गजुरेंगी। इनमें से ट्रेन 01705 जबलपुर-अहमदाबाद परीक्षा विशेष सोमवार 13 जून को जबलपुर स्टेशन से रात 11.50 बजे चलकर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा के रास्ते मंगलवार सुबह 8.38 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन और रात 8.10 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह अलग-अलग तारीखों में तीन और ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके इसके पूर्व सात परीक्षा विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर चुका है। ये परीक्षा विशेष ट्रेनें कटनी मुड़वारा- सागर- बीना- विदिशा, उज्जैन, रतलाम, छायापुरी स्टेशनों से होकर जबलपुर-अहमदाबाद के बीच एक-एक ट्रिप चलेगी।
ये विशेष ट्रेनें चलेंगी
- ट्रेन 01706 अहमदाबाद- जबलपुर परीक्षा विशेष 16 जून (गुरुवार) को अहमदाबाद स्टेशन से शाम 7.30 बजे चलकर, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन के रास्ते सुबह 8.18 बजे संत हिरदाराम नगर और शाम 4.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 01703 जबलपुर-अहमदाबाद परीक्षा विशेष 14 जून (मंगलवार) को जबलपुर स्टेशन से रात 11:50 बजे चलकर, सागर, बीना, विदिशा के रास्ते सुबह 8.38 बजे संत हिरदाराम नगर और रात 8.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
- ट्रेन 01704 अहमदाबाद- जबलपुर परीक्षा विशेष 17 जून (शुक्रवार) को अहमदाबाद से शाम 7.30 बजे चलकर छायापुरी, रतलाम, उज्जैन के रास्ते सुबह 7.38 बजे संत हिरदाराम नगर और शाम 4.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
यहां से खरीदे टिकट
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन के काउंटर, मोबाइल एप, आइआरसीटीसी के पोर्टल, टिकट एजेंटों के पास से टिकट खरीद सकते हैं। इन ट्रेनों के चलने की स्थिति रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर देख सकते हैं। रेल सुविधा नंबर 139 पर काल करके भी जानकारी हासिल की जा सकती है। रेलवे ने सभी ट्रेनों के लिए रूट तय किए हैं, ये ट्रेनें निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेंगी।