PM Modi Bhopal Visit: पीएम मोदी की भोपाल यात्रा के लिए एसपीजी की ब्लू बुक तैयार, आसपास के जिलों में होटल-लॉजों में चेकिंग
PM Modi Bhopal Visit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान पांच हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट से मानव संग्रहालय के बनाए गए रूट पर तैयार रहेंगे। साथ ही मानव संग्रहालय में 100 से अधिक डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, वीवीआईपी और अन्य मेहमानों की सुरक्षा के लिए 500 से अधिक हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टरों का उपयोग किया जाएगा।
Publish Date: Sat, 22 Feb 2025 06:39:30 PM (IST)
Updated Date: Sun, 23 Feb 2025 07:25:50 AM (IST)
23 फरवरी को भोपाल में होंगे पीएम मोदी।HighLights
- कार्यक्रम के लिए शहर में तैनात रहेंगे पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी।
- 600 डोर फ्रेम और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से की जाएगी पूरी जांच।
- 500 सीसीटीवी रखेंगे पैनी नजर, प्रोटोकाल अनुसार ही रहेगी सुरक्षा।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने ब्लू बुक तैयार कर ली है। 23 और 24 फरवरी को प्रधानमंत्री जिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे, उन सभी कार्यक्रमों की सुरक्षा एसपीजी ने अपने हाथों में ले ली है।
पूरी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था ब्लू बुक के प्रोटोकाल के अनुसार ही रहेगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसपीजी अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का अध्ययन कर ब्लू बुक तैयार की है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा तीन लेयरों में रहेगी। एसपीजी के सुरक्षा व्यवस्था के अलावा आइपीएस अफसर और फिर पुलिसकर्मी भी मानव संग्रहालय समेत अन्य स्थानों पर तैनात रहेंगे।
वहीं कार्यक्रम से पहले आसपास के जिलों से करीब तीन हजार पुलिसकर्मी राजधानी पहुंच गए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने एयरपोर्ट से लेकर राजभवन, इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय तक के रोड रूट पर रिहर्सल की।
![naidunia_image]()
GIS 2025: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का जायका बढ़ाएंगे इंदौर की रबड़ी और मालपुए
क्या है ब्लू बुक
- किसी भी राज्य में प्रधानमंत्री की यात्रा गृह मंत्रालय की ब्लू बुक के आधार पर होती है।
- ब्लू बुक में पीएम की यात्रा को लेकर सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
- गृह मंत्रालय इसे एक बुकलेट के रूप में सुरक्षा एजेंसी को सौंपती है।
- ब्लू बुक में पीएम की सुरक्षा के लिए माइक्रो और मैक्रो स्टेप लिखे होते हैं। कार्यक्रम से पहले एक रैकी के बाद प्लान तैयार किया जाता है।
![naidunia_image]()
आसपास के जिलों में भी पुलिस अलर्ट
- समिट के दौरान कार्यक्रम स्थल और आसपास 500 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे पुलिस हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखेगी।
- इस बीच प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी के आगमन को लेकर भोपाल के आसपास के जिलों में भी पुलिस अधिकारी अलर्ट पर हैं।
- आसपास के जिलों होशंगाबाद, राजगढ़, सीहोर, विदिशा और रायसेन में पुलिस ने होटलों और लॉजों में चेकिंग अभियान चलाया ताकि वहां रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा सके।
- 25 आइपीएस समेत 5500 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।
- वीवीआईपी की पहली लेयर में एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) कंमाडो, दूसरी लेयर में आइपीएस और तीसरी लेयर में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
- कार्यक्रम की निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे।
PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आएंगे भोपाल, इन रास्तों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
एसपीजी की टीम ने किया दौरा
- एसपीजी की टीम ने शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर बैठक की।
- साथ ही टीम ने मानव संग्रहालय, कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर और एयरपोर्ट का दौरा किया। इस दौरान एसपीजी की टीम ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।