भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी भोपाल में सिनेप्रेमियों को सिनेमा देखने का एक नया अनुभव देने के लिए मप्र पर्यटन द्वारा आज शाम छह बजे होटल लेक व्यू रेसीडेंसी परिसर में मध्य भारत के प्रथम मुक्ताकाश ड्राइव-इन सिनेमा (ओपर एयर थियेटर) का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री उषा ठाकुर, चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत विभाग मंत्री विश्वास सांरग के अलावा प्रख्यात फिल्म अभिनेता सनी देओल, फिल्मकार राजकुमार संतोषी के अलावा कुछ और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस ओपन एयर थिएटर का शुभारंभ 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक'' के प्रदर्शन के साथ होगा।
मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री एस विश्वनाथन ने बताया कि लेक व्यू रेसीडेंसी परिसर में बने प्रदेश के इस पहले ड्राइव-इन सिनेमा में सिनेप्रेमी कार में बैठकर फैमिली या फ्रेंड्स के साथ फिल्म देख सकेंगे। 90 हजार वर्गफीट में तैयार इस ओपन एयर थिएटर में विशेष स्क्रीन, हाईटेक साउंड इंस्टॉल है। यहां सिनेमा देखना लोगों के लिए अलग अनुभव होगा। इस मुक्ताकाश ड्राइव-इन सिनेमा में प्रतिदिन सांय 6.00 बजे से रात्रि 12.30 बजे के मध्य दो शो दिखाए जाएंगे।
श्री विश्वनाथन ने आगे बताया कि इस परिसर में 100 कारें एक शो में खड़ी हो सकेंगी। परिसर में वृहद स्क्रीन हेतु 70'× 30' की आरसीसी स्ट्रक्चर पर ब्रिक्स वॉल बनाई गई है और एक प्रोजेक्शन रूम भी निर्मित किया गया है। सिने प्रेमी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी का प्रोजेक्शन स्क्रीन पर देख सकें इसके लिए प्रोजेक्शन रूम में 4K प्रोजेक्टर इंस्टॉल किया गया है जिससे बेहतरीन क्वालिटी का प्रोजेक्शन स्क्रीन पर होगा साथ ही हाई क्वालिटी साउंड के चार बूफ़र और लगभग 50 स्पीकर्स प्रांगण में इंस्टॉल किये गए हैं।
इस परिसर में 100 वाहनों के अलावा लगभग 100 लोगों के बैठकर फिल्म देखने की व्यवस्था भी है। इसके लिए परिसर में आगे की ओर 100 कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा एक फ़ूड कोर्ट भी तैयार किया गया है, जहां सिने प्रेमी मूवी देखने के दौरान अपने मनपंसद व्यंजनों का लुत्फ भी ले सकेंगे।