नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल में कॉलेज छात्राओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण में छह आरोपितों के खिलाफ जिला न्यायालय में आरोप-पत्र (चालान) पेश कर दिया है। यह केस राजधानी भोपाल के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज किया गया था और अब यह पूरे मामले की निर्णायक कड़ी बनता जा रहा है।
जहांगीराबाद पुलिस द्वारा जिन आरोपितों के खिलाफ चालान पेश किया गया है, उनके नाम हैं- फरहान खान, साहिल खान, सैयद अली अहमद, साद उर्फ शम्सउद्दीन, मोहम्मद नबील, अबरार।
सभी आरोपित वर्तमान में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। पुलिस ने चालान के साथ मजबूत साक्ष्य भी कोर्ट में पेश किए हैं जिनमें पीड़िताओं के बयान, स्वजन की गवाही, काल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), वीडियो फुटेज, फोटोग्राफ्स, एवं अन्य डिजिटल सबूत शामिल हैं।
कोर्ट में सभी आरोपितों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। पुलिस और अभियोजन पक्ष ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इसकी विशेष निगरानी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने पहले छात्राओं से दोस्ती की, फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया। इस डर के चलते पीड़ित छात्राएं लंबे समय तक शोषण झेलती रहीं।