MANIT में लगातार तीसरे दिन छात्रों का प्रदर्शन, बाइक से एंट्री पुन: शुरू करने, मेस के भोजन समेत अन्य मांगों पर अड़े
विद्यार्थियों की मांग है कि संस्थान के आधे से अधिक विद्यार्थी दो पहिया वाहन से आना-जाना करते हैं। ऐसे में सिर्फ चार ई-बसें चलाने से वे समय से कहीं भी ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 31 Jul 2024 03:09:35 PM (IST)Updated Date: Wed, 31 Jul 2024 04:31:25 PM (IST)
मैनिट के गेट पर प्रदर्शन करते छात्र।HighLights
- विद्याथी परिषद के जल्द चुनाव करवाने की मांग कर रहे विद्यार्थी।
- भोजन की गुणवत्ता में सुधार। 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो।
- छात्रावास के कमरों की बदहाल दशा को लेकर भी बिफरे हैं छात्र।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (मैनिट) में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी विद्यार्थियों ने प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। संस्थान में बाइक से प्रवेश की पुन: अनुमति देने, मेस में खराब खाना मिलने और छात्र परिषद चुनाव में बदलाव की मांग को लेकर सभी विभागों के करीब करीब दो हजार विद्यार्थी संस्थान के मुख्य गेट पर एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए। ऐसे में संस्थान के मुख्य गेट पर जाम जैसी स्थिति बन गई। संस्थान के बाहर और अंदर जाना मुश्किल हो रहा था।
विद्यार्थियों की मांग है कि संस्थान के आधे से अधिक विद्यार्थी दो पहिया वाहन से आना-जाना करते हैं। ऐसे में सिर्फ चार ई-बसें चलाने से वे समय से कहीं भी पहुंच नहीं पाएंगे। अत: मैनिट परिसर में बाइक से एंट्री पुन: शुरू की जाए। मैनिट प्रबंधन का कहना है कि ग्रीन कैंपस बनाने के दिशा में प्रयास किया जा रहा है, इसलिए दोपहिया वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। विद्यार्थियों की अन्य मांगों पर विचार किया जाएगा। वहीं विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगों को नहीं माना जाता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
ये हैं विद्यार्थियों की मांगें
-विद्यार्थी परिषद के चुनाव जल्द कराए जाएं।
-छात्रावास के मेस शुल्क को कम करना चाहिए। मेस में भोजन की गुणवत्ता का ख्याल रखा जाए।
-छात्रावास के कमरों की हालत खराब है। वाटरकूलर का पानी दूषित हो गया है।यहां स्वच्छता का ध्यान रखा जाए।
-खेल, पुस्तकालय, जिम, चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जाए। इन सभी का समय भी बढ़ाया जाए।
- चिकित्सा सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध होना चाहिए।
- अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए उपस्थिति मानदंड कम करने की मांग।
- कालेज फेस्ट में आर्टिस्ट नाइट बैन नहीं करवाएं।