भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि )। राजधानी में एक बार फिर जेंटलमैन बनकर चोरी और लूटपाट की वारदात करने वाले बदमाश सूटबूट में सक्रिय हैं। मिसरोद इलाके में हुई लूट और लाखों रुपये की चोरी का खुलासा भी नहीं हो पाया था, इधर शनिवार रात कोहेफिजा स्थित एक शादी गार्डन से चोर स्टेज पर रखा दुल्हन की मां का बैग चोरी कर ले गया। बैग में करीब ढाई लाख रुपये का सामान रखा था।
शाहजहांनाबाद निवासी वकार अहमद, नगर निगम में नौकरी करते हैं। शनिवार को उनकी बेटी की शादी थी। कार्यक्रम का आयोजन गुलमोहर शादी गार्डन में किया गया था। रात करीब दस बजे स्टेज पर मेहमानों का फोटो खींचवाए जा रहे थे। कुछ देर बाद मेहमानों ने दुल्हन की मां सुल्ताना को स्टेज पर बुलाया तो वह पहुंची। उन्होंने अपना हैंड बैग स्टेज पर पीछे रखी कुर्सी पर रख दिया और फोटो खिंचवाने लगी। इसी बीच स्टेज के पीछे खड़े एक युवक ने पर्स उठाया और भाग निकला। चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
दस मिनट पहले से खड़ा का युवक
वकार के बेटे आसिम अहमद ने बताया कि चोरी करने वाला बदमाश करीब दस मिनट पहले से स्टेज के पीछे खड़ा हुआ था। रात करीब 10.26 मिनट पर उसने पर्स उठाया। वह हाथ में जैकेट लिए हुए था, जिसके अंदर पर्स छिपा लिया और सारे मेहमानों के बीच से होकर बाहर की तरफ निकल गया। गार्डन के बाहर लगे
सीसीटीवी कैमरे में भी बदमाश कैद हुआ है। वह पर्स में सोने-चांदी के जेवरात, गिफ्ट लिफाफे, मोबाइल फोन, चांदी के सिक्के की पोटली समेत ढाई लाख से ज्यादा का सामान रखा था।
जेंटलमैन बनकर बदमाश कर रहे वारदातें
पिछले सप्ताह मिसरोद की कवर्ड कालोनी लाइफ स्टाइल ब्लू स्थित तीन मकानों के ताले तोड़कर चोर दिनदहाड़े करीब 18 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गया था। सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश कैद हुआ था जेंटलमैन की तरह दिखाई दिया था। इसी इलाके में बुधवार की रात नंदन पैलेस के सामने खड़ी महिला डॉक्टर की आंखों में मिर्च झोंककर बाइक सवार दो बदमाश गले से सोने का हार छीन ले गए थे।
बागसेवनिया और निशातपुरा में सूने मकानों से लाखों की चोरी
इधर बागसेवनिया के रजत विहार कालोनी के एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोर करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस के मुताबिक अनिल कुमार सिंह (62) निजी स्टील कंपनी से सेवानिवृत्त हैं। गत एक दिसंबर को वह घर पर ताला लगाकर परिवार समेत भांजे की शादी में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा चले गए थे। रविवार को वापस लौटे तो ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ाथा। चैक करने पर सोने-चांदी के जेवरात और दस हजार रुपये नकदी गायब थी। इधर ,निशातपुरा की कुलदीप कालोनी रुसल्ली में रहने वाले नरेंद्र मिश्रा (50) को- ऑपरेटिव बैंक में नौकरी करते हैं। गत 27 नवंबर को वह परिवार समेत अपने पैतृक गांव रीवा चले गए थे। घर पर उनका एक बेटा था, जो तीस नवंबर को रीवा चला गया था। बेटा दो दिसंबर को लौटा तो घर के ताले टूटे मिले, जिसकी सूचना उसने पिता को फोन पर दी। चार दिसंबर को पिता घर लौटे और थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बदमाश करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए थे।