रानी कमलापति में 176 और भोपाल रेलवे स्टेशन में 108 कैमरे से हो रही निगरानी
पश्चिम मध्य रेलवे में अब तक 29 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लगभग एक हजार सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा चुके हैं। स्टेशनों के अलावा लेवल क्रासिंग गेटों पर भी सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे है। सुरक्षा की दृष्टि से यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे असमाजिक गतिविधियों में शामिल लोगोंं पर निगाह रहेगी।
Publish Date: Tue, 23 Jul 2024 05:57:11 PM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Jul 2024 05:57:11 PM (IST)
भोपाल रेलवे स्टेशन।HighLights
- पमरे में 29 रेलवे स्टेशनों पर की जा रही निगरानी
- पूरे भोपाल मंडल पर 500 सीसीटीवी कैमरे माैैजूद है
- 1000 सीसीटीवी कैमरों से है 29 स्टेशन पर
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आईपी आधारित सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। यात्रियों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की संरक्षा और सुरक्षा की ओर अधिक ध्यान देते हुए इस परियोजना को विस्तारित किया जा रहा है।
इसी क्रम में महाप्रबंधक के प्रयासों से पमरे पर भी यात्री सुविधाओं में आधुनिक तकनीक का विस्तार हो रहा है। जिसके चलते पमरे के तीनों मंडलों में आधुनिक तकनीक के आईपी आधारित सीसीटीवी कैमरों को तेजी से लगाए जा रहे है।
पमरे में अब तक 29 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लगभग एक हजार सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। स्टेशनों के अलावा लेवल क्रासिंग गेटों पर भी सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे है।
भोपाल मंडल पर 500 सीसीटीवी कैमरे
भोपाल मंडल के 10 प्रमुख स्टेशनों में 502 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें भोपाल स्टेशन पर 108, इटारसी स्टेशन पर 78, रानी कमलापति स्टेशन पर 176, विदिशा स्टेशन पर 15, बीना स्टेशन पर 40, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 14, नर्मदापुरम स्टेशन पर 35, शिवपुरी स्टेशन पर 16, सांची स्टेशन पर 10 एवं गंजबासौदा स्टेशन पर 10 आईपी आधारित सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं।