Swachh Survekshan 2022: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम भोपाल स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। यह प्रतियोगिता आन लाइन होगी जिसमें पांच श्रेणियों में शार्ट मूवी, स्ट्रीट प्ले, म्यूरल, पोस्टर डिजाइन एवं जिंगल लेखन की प्रतियोगिताएं होगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपनी प्रविष्टिया, रजिस्ट्रेशन http://swachhmanchbhopal.in/ पर भेज सकते है। श्रेष्ण प्रविष्टियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। पोस्टर एवं ड्राइंग की मूल प्रति नगर निगम भोपाल के आइएसबीटी स्थित स्वच्छ मिशन कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8602068923 पर सुबह 11 बजे से 5 बजे तक संपर्क कर सकते है। स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता में शाट मूवी, स्ट्रीट प्ले व म्यूरल केटेगरी में प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार व तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये का दिया जाएगा। वहीं पोस्टर व जिंगल लेखन में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को पांच हजार 100 रुपये, द्वितीय दो हजार 100 व तृतीय एक हजार 100 रुपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
20 को आएगा स्वच्छता सर्वेक्षण का रिजल्ट
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणामों की घोषणा नई दिल्ली के विज्ञान भवन से शनिवार को 20 नवंबर को किया जाएगा। नगर निगम भोपाल की भी स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की तीन श्रेणियों में स्टार रेटिंग गार्बेज फ्री सिटी, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नामित किया गया है। यह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया गया है। भोपाल में पिछले सर्वेक्षण में सेल्फ सस्टेनेबल केपीटल होने का गौरव प्राप्त कर चुका है और 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में भोपाल सातवे स्थान पर रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में प्रथम पुरकार पाने वाले निगम को 12 करोड़ रुपये की राशि, द्वितीय पुरस्कार 6 करोड़ रुपये जबकि तृतीय स्थान पर आने वाले निगम को तीन करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।