भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मप्र सरकार द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत पंख अभियान योजना की शुरुआत की गई है, जिसका मकसद बेटियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनकी प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। इसी योजना के तहत गोविंदपुरा में विभिन्न् प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता, मेरे सपने विषय पर खुला मंच प्रस्तुतीकरण, वाद-विवाद, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इन सभी प्रतियोगियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 46 बालिकाओं को विभिन्न् विधा में प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में 60 बालिकाओं का हेल्थ चेकअप आयुष विभाग के सहयोग से किया गया। वहीं पोषण व्यंजन प्रदर्शनी लगाकर बालिकाओं को पौष्टिक आहार के बारे में बताया गया। व्यंजन प्रदर्शन में टेक होम राशन से बने ढोकले, मठरी, पराठे, केक, चटनी एवं विभिन्न् प्रकार के व्यंजन प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान की रूपरेखा गोविंदपुरा के परियोजना अधिकारी अखिलेश चतुर्वेदी द्वारा बताई गई एवं स्वास्थ्य शिक्षा पर चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में साइबर क्राइम पर मान संस्था के डायरेक्टर दीपक रघुवंशी द्वारा कानून के प्रावधानों के साथ सोशल साइट के उपयोग व दुरुपयोग पर विस्तृत चर्चा की गए एवं बालिकाओं को यह बताया गया कि कैसे सुरक्षित तरीके से सोशल साइट का उपयोग उपयोग किया जाए। सत्र में करियर विशेषज्ञ के रूप में सीए माया तिलवानी ने बालिकाओं से चर्चा करते हुए कहा कि आप जहां जाना चाहें, उड़ान भरने में उनका पूरा सहयोग रहेगा। विभिन्न प्रकार के रोजगार के बारे में उनके द्वारा बताया गया।
सीए दीपा ने करियर काउंसिल सत्र के दौरान सीए बनने की इच्छुक बालिकाओं को शत प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान करने की घोषणा की एवं किसी प्रकार के कार्य को लेकर चिंता पर 24 घंटे उपलब्ध रहकर सहायता करने का आश्वासन दिया। टॉक शो में साक्षी, अंजलि एवं यामिनी द्वारा अपने अनुभव को साझा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ईसीसीई समन्वयक वंदना गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ट्रेनिंग सेंटर के योगेंद्र कौशल, गोविंदपुरा परियोजना की सुपरवाइजर सोनल जायसवाल, अनामिका पटेल, अल्पना श्रीवास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित थीं।