Bhopal Vaccination Maha Abhiyan: टीका के अभाव में घटा लक्ष्य, आज 30 हजार लोगों को ही लग पाएगा
Bhopal Vaccination Maha Abhiyan: आज सिर्फ कोविशील्ड टीका लगेगा। तीन जुलाई को कोवैक्सीन की लगाई जाएगी पहली व दूसरी डोज।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 01 Jul 2021 07:54:57 AM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Jul 2021 08:13:24 AM (IST)

Bhopal Vaccination Maha Abhiyan: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण के तहत राजधानी में गुरुवार को सिर्फ 30 हजार लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। मंगलवार को जिलास्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, इसे बुधवार को कम कर दिया गया है। वजह, भारत सरकार से टीका कम मिला है। बताया जा रहा है कि भोपाल नगर निगम के 85 वार्डों में स्थापित टीकाकरण केंद्रों पर 17 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही एसडीएम को 46 टीकाकरण टीम दी गई हैं, जिन्हें नौ हजार 700 डोज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। वहीं, बैरसिया नगरीय क्षेत्र के लिए दो हजार वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेंद्र दुबे ने बताया कि गुरुवार को सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। तीन जुलाई को पहली-दूसरी दोनों कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। कोविशील्ड नहीं लगेगी। उन्होंने बताया कि टीका सभी केंद्रों में पहुंचाया जा चुका है।
रैली निकालकर किया जा रहा जागरूक
गुरुवार सुबह 8:30 बजे से टीकाकरण का अभियान सभी केंद्रों पर शुरू होगा। सभी केंद्रों पर विशेष सजावट कराई गई है। लोगों को जागरूक करने के लिए नगरीय क्षेत्र में रैली निकालकर घर-घर जाकर जागरूक भी किया जा रहा है।
बता दें कि राजधानी में 19 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। 14 लाख 83 हजार को पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, दो लाख सात हजार लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
जिले में सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि आसपास के लोगों से बात करें और उन्हें टीका लगवाएं। ऐसे व्यक्ति जिन्हें पहली डोज लग चुकी है, वो भी समय पर अपनी दूसरी डोज जरूर लगवाएं, तभी आपकी कोरोना से लड़ने की क्षमता पूरी तरह विकसित होगी।
- अविनाश लवानिया, कलेक्टर, भोपाल