Teacher Recruitment in MP: सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक भर्तीं के लिए शेड्यूल जारी, 15 जुलाई से शुरू होगा अपडेशन
लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) 20 जुलाई से अतिथि शिक्षक पोर्टल पर रिक्तियों का प्रदर्शन करेगा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 14 Jul 2022 02:48:02 PM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Jul 2022 02:48:02 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सीएम राइज विद्यालयों में भी शिक्षक विषय शिक्षकों के रिक्त पद के लिए भी इसी प्रक्रिया के अनुसार ही अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। किसी भी स्थिति में आफलाइन रूप से अतिथि शिक्षकों को नहीं रखा जाएगा। अतिथि शिक्षक रिक्तियों का अपडेशन कार्य 15 जुलाई से शुरू किया जाएगा।
जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध हैं और पद रिक्त हैं, वहां 20 जुलाई को प्रबंधन समितियों की बैठकआयोजित की जाएगी, जबकि 21 जुलाई को निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को बुलाया जाएगा। जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है। वहां अतिथि शिक्षकों का नियुक्ति संबंधी 20 जुलाई से अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन कर किया जाएगा। जिसके लिए विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया (जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो) 21 से 23 जुलाई तक संपन्न की जाएगी। 25 जुलाई को बैठक आयोजित की जाएगी, जबकि 26 जुलाई को अतिथि शिक्षक आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के स्कोर कार्ड के माध्यम से उन्हें नियुक्ति दी जाएगी।।
इसके अलावा नवीन शिक्षक संवर्ग की भर्ती को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं अब डीपीआइ द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहां पर 20 जुलाई शाला प्रबंधन की बैठक आयोजित होगी।
सीएम राइज स्कूलों में मेरिट के आधार पर सीधी भर्ती की मांग
सीएम राइज स्कूलों में भी रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच शिक्षक पात्रता परीक्षा संघ के संयोजक रणजीत गौर ने सीएम राइज स्कूल के शेष रिक्त पदों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों से मेरिट के आधार पर सीधी भर्ती कराने की मांग कर दी है। इस साल 275 सीएम राइज स्कूल शुरू किए जाएंगे। अन्य शासकीय स्कूल में पूर्व में कार्य शिक्षकों को इसमें पदस्थापना दी जा रही है। नवीन पदस्थापना के बावजूद स्कूल में कई पद रिक्त है। जिस पर शिक्षक पात्रता परीक्षा संयोजक स्कूल के शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 अभ्यर्थियों के मेरिट के आधार पर सीधी भर्ती की मांग की है। इससे शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी और अन्य पात्र अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त हो जाएगा।