
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल(MP Teacher Eligibility Test)। मध्य प्रदेश सरकार ने अतिथि शिक्षकों को बड़ा लाभ देते हुए शिक्षक चयन परीक्षा के लिए उनकी आयु सीमा में वृद्धि की है। प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए आयु सीमा नौ साल बढ़ा दी गई है।
अब सामान्य वर्ग के पुरुष 49 वर्ष तक और महिला 54 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकेंगी। अतिथि शिक्षकों के लिए 50 प्रतिशत सीटें भी आरक्षित रहेंगी। सरकारी स्कूलों में इस वर्ष 10,758 माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती होगी।
कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए नियमावली जारी कर दी है। दिशा-निर्देश भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत, गायन-वादन) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन-वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 28 जनवरी से 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

चयन परीक्षा आनलाइन आयोजित की जाएगी। आवेदन पत्र में संशोधन 28 जनवरी से 16 फरवरी तक होंगे। परीक्षा शुरू होने की संभावित तारीख 20 मार्च है।
कोरोना काल के दौरान हर परीक्षा में दी जा रही तीन वर्ष की आयु सीमा में छूट को इस चयन परीक्षा में समाप्त कर दिया गया है। हालांकि पात्रता परीक्षा में इसे लागू किया गया था।
इससे पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण सैकड़ों अभ्यर्थी इस चयन परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। आवेदक की अधिकतम आयु एक जनवरी, 2024 को 40 वर्ष की होनी चाहिए। ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा छूट में शामिल नहीं किया गया गया है।

माध्यमिक शिक्षकों के कुल 10,758 पदों के लिए चयन परीक्षा होगी। इसमें स्कूल शिक्षा के 7082 और जनजातीय कार्य विभाग के 847 पद यानी 7929 पद विषय शिक्षक हैं।
इसके अलावा स्कूल शिक्षा के लिए खेल माध्यमिक शिक्षक के 338 , संगीत, गायन व वादन शिक्षक के 392, प्राथमिक खेल शिक्षक के 1377 पद, संगीत, गायन व वादन के 452 और नृत्य शिक्षक के लिए 270 पदों पर भर्ती होगी।

चयन परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 11 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। पहली पाली के लिए अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग का समय सुबह सात से आठ बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर एक से दो बजे तक होगा। परीक्षा प्रदेश के 13 शहरों भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में होगी।