किशोरियों के यौन शोषण प्रकरण में गवाही जारी, आज कोर्ट में हाजिर हो सकता है प्यारे मियां
प्यारे मियां ने अपने वकील के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से पेश होने अर्जी लगाई थी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 04 Feb 2021 09:38:14 AM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Feb 2021 10:51:57 AM (IST)

Bhopal Crime News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी भोपाल के बहुचर्चित प्यारे मियां यौन शोषण मामले में दूसरे दिन बुधवार को भी अदालत में पीड़ित किशोरी के बयान दर्ज किए गए। गवाही का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा। गुरुवार को आरोपित प्यारे मियां के भी अदालत में मौजूद रहने की संभावना है। गौरतलब है कि प्यारे मियां फिलहाल जेल में कैद है। उसने अपने वकील के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से पेश होने अर्जी लगाई थी। उसे मंजूर कर लिया गया है।
विशेष लोक अभियोजक पीएन सिंह राजपूत के मुताबिक बुधवार को भी विशेष न्यायाधीश उपेंद्र कुमार सिंह की अदालत में पीड़ित किशोरी के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान पीड़िता से दुष्कर्म मामले के तीन आरोपितों गुलशन, खालिद, अनस और उवेश के वकीलों ने भी सवाल-जबाव किए। पीएन सिंह राजपूत ने बताया कि गुरुवार को पीड़िता से आरोपित प्यारे मियां के वकील सवाल जवाब करेंगे। इस दौरान आरोपित प्यारे मियां भी अदालत में मौजूद रहेगा। अभी तक इस मामले में आरोपित की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही थी। इस मामले में अभी तीन और पीड़ित किशोरियों के बयान दर्ज किए जाना है। चारों पीडि़त किशोरियों को फिलहाल बालिका संरक्षण गृह में रखा गया है। वहीं से उन्हें गवाही के लिए लाया जा रहा है। इस मामले में एक पीडि़ता की कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है।
प्यारे मियां के खिलाफ किशोरियों के यौन शोषण के मामले शाहपुरा और कोहेफिजा थाने में दर्ज हैं। कोहेफिजा थाने में दर्ज मामले में पीड़िताओं की गवाहियां पहले हो चुकी हैं। वर्तमान में शाहपुरा थाने में दर्ज केस में बयान दर्ज किए जा रहे हैं।