भोपालवासियों की दरियादिली, ट्रेन में 24 दिन की बीमार बच्ची के पिता ने एक आक्सीजन सिलिंडर मांगा तो आधी रात को पांच सिलिंडर लेकर स्टेशन पहुंचे लोग
राजधानी एक्सप्रेस से बेटी का इलाज कराने दिल्ली जा रहे प्रवीण सहारे ने मांगी थी इंटरनेट मीडिया पर मदद। देररात स्टेशन पहुंची थी ट्रेन।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 01 Apr 2022 02:08:40 PM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Apr 2022 02:08:40 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल का दिल देखिए। राजधानी एक्सप्रेस से 24 दिन की बेटी को लेकर इलाज कराने नागपुर से दिल्ली जा रहे एक पिता ने इंटरनेट मीडिया पर मैसेज करते हुए एक आक्सीजन सिलिंडर मांगा तो आधी रात को भोपाल के लोग पांच सिलेंडर लेकर पहुंच गए। ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म-तीन पर आकर खड़ी हुई तो लोग उसी बेटी के पिता से कहने लगे, रुपये बाद में चुकाते रहना लेकिन हमारे द्वारा लाए गए सिलिंडर ले लीजिए। यह देख पिता और बेटी के स्वजन भावुक हो गए। उन्होंने भोपालवासियों की इस मदद पर सभी का शुक्रिया अदा किया और पांच में से तीन सिलिंडर लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। भोपाल के लोगों ने यह मिसाल गुरुवार-शुक्रवार की रात 2.10 बजे पेश की है। पांच सिलिंडर लेकर पहुंचने वालों में रेलवे, जिला प्रशासन, चिरायु अस्पताल, आरआर अस्पताल, नेशनल अस्पताल और गैस कोविड डेस्क के लोग शामिल थे।
बता दें कि नागपुर के रहने वाले प्रवीण सहारे के घर बेटी का जन्म हुआ है। वह 24 दिन की है जो गंभीर बीमारी से जूझ रही है। नागपुर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था लेकिन बीमारी गंभीर होने के कारण वह ठीक नहीं हो रही थी। डाक्टरों ने उसे दिल्ली के बड़े अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी थी। जिस पर बच्ची के पिता प्रवीण सहारे व परिवार के अन्य सदस्य बच्ची को लेकर गुरुवार दिल्ली जाने के लिए निकले थे। ये सभी बिलासपुर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12441) के एच-ए-1 में कूपा ई व जी में सफर कर रहे थे। बच्ची को आक्सीजन लगा हुआ था। इनके पास एक ही सिलिंडर था। प्रवीण को लगा कि वह खत्म हो जाएगा। तब उसने ट्रेन के बैतूल से निकलने पर रेलवे को एक संदेश किया। जिसमें परेशानी बताई और कहा कि बच्ची के लिए सिलिंडर की सख्त जरूरत है। प्रवीण ने ट्रेन के भोपाल स्टेशन पहुंचने का संभावित समय भी बतया। उन्होंने रेवले को किए संदेश इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने एमडीआरएम गौरव सिंह, अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित से कहा कि बच्ची को हर हाल में सिलिंडर उपलब्ध कराएं। वहीं कलेक्टर अविनाश लवानिया तक यह संदेश पहुंचा तो उन्होंने ने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि ट्रेन के समय पर सिलिंडर उपलब्ध कराएं। दूसरी तरह प्रवीण सहारे के संदेश को चिरायु अस्पताल, आरआर अस्पताल, गैस कोविड डेस्क प्रबंधन ने भी गंभीरता से लिया और पांचों जगह से एक-एक सिलेंडर लेकर संबंधितों को भोपाल रेलवे स्टेशन भेजा गया। जिसमें से प्रवीण ने नेशनल अस्पताल, चिरायु व गैस कोविड पेसेंट हेल्प डेस्क के सिलेंडर साथ लेकर गए हैं।
भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को अटेंड करने और बच्ची को मददद पहुंचाने के लिए उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य जावेद अंसारी, उप स्टेशन प्रबंधक परिचालन अरुण रावत, आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक हसन खान को तैनात किया था। रेलवे अस्पताल से डाक्टरों की टीम भी तैनात की थी जिसमें डा मृणाल जोशी, प्रियंका सिंह शामिल थे। जावेद अंसारी ने बताया कि परिवार को मदद पहुंचाई है। आम लोगों व सामाजिक संस्थानों के लोग भी ट्रेन के रवाना होने तक मौजूद थे।