भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत राहुल नगर फेस-1, गंगा नगर-आराधना नगर में निर्माणाधीन आवासों के कार्य का निरीक्षण किया और रिवेयरा टाउन के निकट राहुल नगर फेस-1 में सभी कार्यों की गति को बढ़ाकर आंतरिक एवं बाह्य कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, मकानों पर गहरा रंग कराकर आकर्षक स्वरूप प्रदान करने, प्रत्येक ब्लॉक में लिफ्ट का कार्य भी तेजी से करने, ट्रांसफार्मर, विद्युत संबंधी कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने, एप्रोच रोड का निर्माण पृथक से करने, पार्क की बाउंड्रीवॉल की हाईट छोटी रखकर स्टील की ग्रिल लगाने, रिटर्निंग वॉल के अंतिम चरण का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। गंगा नगर-आराधना नगर में एमआईजी, एलआईजी आवासों के निर्माण कार्य शीघ्रता से करने एवं विस्थापन की कार्रवाई भी शीघ्र करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त चन्द्रप्रताप गोहल, मुख्य अभियंता एआर पवार सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। निगम आयुक्त ने मंगलवार को हाउसिंग फार आल के तहत रिवेयरा टाउन के निकट राहुल नगर फेस-1 के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। मकानों पर गहरा रंग करने और आकर्षक स्वरूप प्रदान करने, सीवेज, जलप्रदाय की लाईने, प्रत्येक ब्लाक में लिफ्ट सहित अन्य आंतरिक एवं बाह्य कार्यों की गति बढ़ाकर सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने गंगा नगर-आराधना नगर आवासीय परियोजना के निर्माणाधीन एम.आई.जी आवासों के 03 ब्लॉकों एवं एल.आई.जी आवासों के 01 ब्लॉकों का निरीक्षण किया।
कोकता ट्रांसपोर्ट नगर आवासीय परियोजना के स्लम हितग्राहियों को होगा आवासों का आवंटन
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोकता ट्रांसपोर्ट नगर आवासीय परियोजना के स्लम हितग्राहियों को आवासों का आवंटन बुधवार सुबह 11 बजे परियोजना स्थल पर किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत निर्मित किये गये आवासों के हितग्राहियों को ‘‘प्रथम आओ, प्रथम पाओ’’ के आधार पर कोकता ट्रांसपोर्ट नगर स्थित परियोजना स्थल पर आवास आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।