नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। एक युवक रविवार को दोपहर 3.40 भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पटरी पर लेट गया। लोको पायलट ने उसे पटरी पर लेटा देखकर समय पर 12708 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रोक दी। इससे युवक की जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से तिरुपति जा रही थी। युवक अचानक ट्रेन के आगे कूद गया, कुछ देर तक वह पटरी से नहीं हटा तो आरपीएफ ने दो कुलियों को बुलाकर उसे पटरी से हटाया और प्लेटफार्म पर लेटा दिया। इस दौरान युवक के चेहरे पर चोट के निशान आए, जिसके बाद उसे वहा से जाने दिया।
एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में अपराध,
25 हजार रुपये इनामी था आरोपी
भोपाल। जीआरपी भोपाल ने नौ साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव धमतान साहिब निवासी सत्यपाल के रूप में हुई है। आरोपी पर एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में गंभीर अपराध किए है। चोरी के आठ मामले भी दर्ज हैं।
रेल इकाई भोपाल स्थाई वारंट की तामिली के विशेष अभियान के दौरान थाना प्रभारी जहीर खान के नेतृत्व में टीम गठित कर हरियाणा के सांसी गैंग के वारंटियो कि पतारसी करते वारंटी सत्यपाल पिता हरिकिशन (35) थाना गढी जिला जिंद हरियाणा पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से वारंटी के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी हरियाणा की सांसी गैंग का सदस्य है जिसकी तलाश जीआरपी पुलिस नौ वर्ष से कर रही थी। इस पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था।