नईदुनिया न्यूज, शाहपुर। प्रेम संबंध के चलते प्रेमिका को लेकर गुजरात भागे युवक की अपने गांव लौटते ही सोमवार रात स्वजन ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस ने तत्काल उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकि की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार कुछ दिन पूर्व ग्राम भयावाड़ी में मेहमानी में आई एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी ग्राम घाट पिपरिया निवासी राजा घोड़पड़े (22) के साथ गुजरात चली गई थी। स्वजन ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को दोनों बस से वापस गांव लौट रहे थे तभी स्वजन को इसकी सूचना मिल गई। बस जब ग्राम भौरा पहुंची, तो युवती के स्वजन ने बस रोककर युवक और युवती को नीचे उतारा। युवक को जबरन अपने साथ ग्राम गुरगुंदा ले जाया गया, जहां उसकी बेहद बेरहमी से पिटाई की गई। रात करीब 9 बजे आरोपित गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवक को लेकर शाहपुर थाने पहुंचे।
ये भी पढ़ें- नौ साल तक हिंदू बना रहा शाहनवाज, आधार कार्ड से खुली पोल, तो कहा- बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो
पुलिस ने तत्काल उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंपकर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की पहचान कर कुछ को अभिरक्षा में लिया है। शाहपुर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(बी), 115(2), 126(2), 127(2), 140(4), 351(3), 3, 5 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।