रानी कमलापति स्टेशन पर जीआरपी जवान का वाहन चुराकर भाग रहा था बदमाश, साथी जवानों ने छुड़ाया
बुधवार सुबह सवा 11 बजे की घटना। शंका होने पर जीआरपी जवान ने पूछताछ करनी चाही तो वाहन छोड़कर भागा बदमाश।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 15 Dec 2021 12:45:24 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Dec 2021 12:45:24 PM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जीआरपी जवान का वाहन चोरी कर भाग रहे एक बदमाश को स्टेशन परिसर में ही तैनात आरपीएफ के जवानों ने देख लिया। जवानों की सूझबूझ से वाहन तो चोरी होने से बच गया, लेकिन बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना बुधवार सुबह सवा 11 बजे की है। बदमाश प्लेटफार्म-एक की तरफ से वाहन चुराकर सावरकर सेतु से होते हुए प्लेटफार्म-पांच तक पहुंच गया था। तभी स्टेशन पर गश्त करने वाले आरपीएफ जवानों ने उसे देख लिया। शंका होने पर उन्होंने उससे पूछताछ करनी चाही तो वह वाहन छोड़कर भाग गया। आरपीएफ जवानों ने वाहन के नंबर के आधार पर पता किया कि चुराया गया वाहन न्यू करोंद 20 कृष्णा नगर भोपाल के वीरेंद्र पांडे के नाम पर रजिस्टर्ड है। वाहन नया है और उसके सामने पुलिस भी लिखा हुआ है। बाद में पता चला कि वाहन मालिक वीरेंद्र पांडे तो रानी कमलापति जीआरपी थाना में ही पदस्थ हैं। वीरेंद्र पांडे ने दोपहर 12 बजे वाहन अपने कब्जे में ले लिया है।
रानी कमलापति आरपीएफ थाना में तैनात आरक्षक इंदर सिंह यादव और संदीप सैनी ने बताया कि बदमाश सुबह सवा 11 बजे वाहन लेकर प्लेटफार्म-पांच की तरफ पहुंचा था। उसने निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा नहीं किया था। इसकी वजह से वाहन पर नजर पड़ी। बदमाश आसपास घूम रहा था लगा कि वह किसी का इंतजार कर रहा था। जब उससे पूछताछ करने की कोशिश की तो बिना वाहन लिए ही भागने में सफल हो गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही पहचान
विश्वस्तरीय सुविधा वाले स्टेशन से वाहन चुराने का प्रयास करने वाले बदमाश तक पहुंचने के लिए परिसर में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक बदमाश को पकड़ा नहीं जा सका था। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई बदमाश सुरक्षित व सीसीटीवी कैमरों से लैस परिसर से वाहन चुराने के प्रयास कर रहा है, तो यह गंभीर है। इसकी तह तक पहुंचेंगे और बदमाश को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
भोपाल स्टेशन पर रेलकर्मी के वाहन को अज्ञात बदमाश ने पहुंचाया था नुकसान
बता दें कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर अज्ञात बदमाश एक वाहन को बीते सप्ताह नुकसान पहुंचा चुके हैं। वह चारपहिया वाहन था, जो कि रेलकर्मी आलोक त्रिपाठी का ही था। रेलकर्मी ने वाहन को नुकसान पहुंचाने की घटना की शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की थी। भोपाल जीआरपी अब तक उस अज्ञात बदमाश तक नहीं पहुंच पाई है। बदमाश ने प्लेटफार्म-एक की तरफ खड़े चार पहिया वाहन के चारों टायर काट दिए थे। वाहन पर भी स्क्रैच मारा था।