मौसम विभाग की वेबसाइट 22 महीने से ठप, किसानों को नहीं मिल रही सही जानकारी
मौसम विज्ञान केंद्र की अधिकृत वेबसाइट आईएमडी भोपाल डॉट जीओवी डॉट इन 15 फरवरी 2017 को अचानक बंद हो गई थी
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 22 Dec 2018 03:21:46 PM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Dec 2018 03:30:14 PM (IST)

भोपाल। मौसम विज्ञान केंद्र की अधिकृत वेबसाइट 22 माह से ठप पड़ी हुई है। मौसम की सटीक जानकारी न मिल पाने के कारण किसान परेशान हैं। मौसम और संभावित प्राकृतिक आपदा से अनजान रहने के कारण किसानों को फसलों के नुकसान की आशंका हमेशा बनी रहती है।
अरेरा हिल्स स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की अधिकृत वेबसाइट आईएमडी भोपाल डॉट जीओवी डॉट इन 15 फरवरी 2017 को अचानक बंद हो गई थी। तब से लेकर आज तक वेबसाइट दुरुस्त नहीं हो सकी। इसकी वजह से पूरे प्रदेश के किसान और आम जन मौसम के बारे में वस्तुस्थिति नहीं जान पा रहे हैं। इस वेबसाइट पर जहां तापमान,बरसात, मौसम के संभावित हाल के साथ ही भूकंप की भी पल-पल की जानकारी कभी भी हासिल हो जाती थी।
मौसम की भविष्यवाणी मिल जाने पर किसान बोवनी करने,पाला से बचाव जैसी तैयारियां कर फसल सुरक्षित करने में सफल हो जाता था। ये सभी जानकारियां उसे एक क्लिक पर मिल जाती थीं। लेकिन अब इस तरह की जानकारी के लिए उसे दफ्तर फोन लगाना पड़ता है।
इस मामले में मौसम केंद्र के निदेशक डॉ.टीपी सिंह का कहना है कि वेबसाइट को अपडेट कर फिर से शुरू करने का मामला काफी दिनों तक ऑडिट के कारण थमा रहा था। अगस्त में प्रभार संभालने के बाद से वह लगातार वेबसाइट को शुरू कराने के लिए प्रयासरत हैं। संभवतः जनवरी में वेबसाइट दोबारा शुरू हो जाएगी। किसान फिलहाल किसी भी जानकारी के लिए ऑफिस के फोन पर संपर्क कर मौसम का हाल-चाल जान सकते हैं।