भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप बुधवार को इंडिगो की नियमित मुंबई उड़ान से भोपाल पहुंची। राजा भोज एयरपोर्ट पर उतारने के बाद वैक्सीन के बक्सों को डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल पर जांच के लिए ले जाया गया। सुरक्षा जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस खेप को रीजनल ड्रग सेंटर पहुंचा दिया गया।
इंडिगो की उड़ान संख्या ई- 662 सुबह 11:15 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम एवं विमानतल सुरक्षा प्रभारी सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मानसिंह की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन के बक्सों को विमान से उतारा गया। इसके बाद इन्हें तत्काल डॉमेस्टिक कार्गो सेंटर तक पहुंचाया गया। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन के सात बक्से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किए गए। डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीआइएसएफ के जवानों एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में वैक्सीन को विशेष आइसोलेशन वाहन के जरिए गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वैक्सीन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट से पहले मुंबई लाई गई थी। वहां से इसे भोपाल तक लाया गया।
बैरागढ़ सिविल अस्पताल में तीसरे दिन देर से शुरू हुआ टीकाकरण
टीकाकरण का तीसरा अभियान गुरुवार को बैरागढ़ सिविल अस्पताल में शुरू हुआ। सुबह 9:00 बजे से यहां स्वास्थ्यकर्मी पहुंच गए थे। हालांकि टीकाकरण विलंब से शुरू हुआ। सुबह 10:45 बजे से टीका लगने की प्रक्रिया शुरू हुई। अस्पताल के अधीक्षक डॉ ज्ञानेंद्र अर्गल ने बताया कि रोज 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। अस्पताल में इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। ऑब्जर्वेशन रूम में विशेष निगरानी रखी जा रही है।