
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के गहराते प्रकोप को देखते हुए भोपाल स्टेशन के साथ-साथ हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर भी छह माह बाद फिर से यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। भोपाल स्टेशन पर ऑटोमेटिक थर्मल कैमरे से यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच हो रही है, तो हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर मैनुअल थर्मल स्कैनर से स्क्रीनिंग की जा रही है।
गौरतलब है कि बीते साल जब कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी, तब मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन लागू करने के साथ ट्रेनों को बंद किया था। जून से पुन: ट्रेन परिचालन शुरू किया, तब से स्टेशन पर आने-जाने वालों की जांच की जा रही थी जो अक्टूबर 2020 तक चली और उसके बाद बंद कर दी गई। कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो गया था इसलिए जांच बंद की थी। इस तरह अक्टूबर 2020 से मार्च तक भोपाल स्टेशन पर ऑटोमेटिक थर्मल कैमरे को छोड़कर कहीं जांच नहीं हो रही थी। भोपाल रेल मंडल ने कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर राजधानी के भोपाल, हबीबगंज व संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता देख जांच शुरू कर दी है।
अब रेलवे खुद कर रहा जांच
रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जांच बीते साल स्थानीय प्रशासन द्वारा कराई जा रही थी। अब रेलवे ने यह काम खुद हाथ में ले लिया है। दोनों प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे ने रेलकर्मियों की तैनाती कर दी है, जो आने-जाने वाले यात्रियों की जांच कर रहे हैं।
तबीयत खराब मिली तो अस्पताल भेजने के निर्देश
स्टेशन से होकर आने-जाने वाले यात्रियों की तबीयत खराब मिलने पर उन्हें अस्पताल भेजने के निर्देश हैं। इसके लिए रेलवे की एक टीम काम कर रही है। ऐसे यात्रियों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजने की व्यवस्था है।