पुरानी बाइकों में नकली चाबी लगाकर चुराते थे, दो नाबालिग समेत चार पकड़े गए
शहर की भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाकर पुरानी बाइकों को निशाना बनाते थे। वे नकली चाबी से लाक खोलकर उन्हें चुरा लेते थे और फिर एक झुग्गी में रखकर ग्राहकों को बेचते थे। रविवार को टीटीनगर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान संदिग्ध तीन बाइक सवारों को पकड़ा और बाइक के दस्तावेज मांगे गए तो उन्होंने गिरोह का राज खोला।
Publish Date: Mon, 11 Aug 2025 09:16:38 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Aug 2025 09:19:16 PM (IST)
टीटीनगर पुलिस ने चोरों से इन वाहनों को किया जब्त।HighLights
- पूछताछ में नकली चाबियों के उपयोग करने की बात बताई।
- उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल छह बाइकें जब्त की।
- अन्य नाबालिग बाइक चोर को भी यहां पुलिस ने पकड़ा है।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। टीटीनगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिग समेत चार आरोपितों को पकड़ा है। आरोपित शहर की भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाकर पुरानी बाइकों को निशाना बनाते थे। वे नकली चाबी से लाक खोलकर उन्हें चुरा लेते थे और फिर एक झुग्गी में रखकर ग्राहकों को बेचते थे।
रविवार को टीटीनगर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान संदिग्ध तीन बाइक सवारों को पकड़ा और बाइक के दस्तावेज मांगे गए तो उन्होंने गिरोह का राज खोला।
पुलिस ने दो नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है, वहीं अन्य दो को जेल भेज दिया है। टीटीनगर पुलिस के अनुसार जहांगीराबाद, अहीर मोहल्ला निवासी साजन उर्फ रिंकू वर्मा, गोविंदपुरा निवासी अनीस खान और अपने एक साथी के साथ पकड़ा गया था।
पूछताछ में आरोपित ने वाहन चोरी के लिए नकली चाबियों के उपयोग करने की बात बताई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छह बाइकें जब्त की। इसके अलावा एक अन्य नाबालिग बाइक चोर को भी पुलिस ने पकड़ा है।