भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल से हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन बनकर तैयार हुए एक महीना हो चुका है, लेकिन इस पर अभी तक ट्रेनें दौड़ना चालू नहीं हुई हैं। यह रेल लाइन छह किलोमीटर लंबी है और दोनों स्टेशनों के बीच दो लाइनों पर मौजूदा समय में ट्रेनें के दबाव को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है। इसके चालू होने से छह किलोमीटर के सेक्शन में एक साथ तीन ट्रेनें दौड़ सकेंगी। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि लाइन तो बनकर तैयार है, लेकिन मुंबई जोन के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने ट्रेनें चलाने की अनुमति नहीं दी है। बता दें कि नई लाइन का कमिश्नर रेलवे सेफ्टी निरीक्षण करते हैं, उसके बाद ट्रेनें चलाने की अनुमति देते हैं।
जनवरी 2021 तक नई लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि नई लाइन को चालू करने के लिए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की सहमति जरूरी होती है। वे सहमति तभी देते हैं जब लाइन का निरीक्षण खुद करते हैं। इस निरीक्षण के लिए मंडल को प्रस्ताव देना पड़ता है, जो कि भेजा जा चुका है। प्रस्ताव पर कमिश्नर रेलवे सेफ्टी निरीक्षण करने की योजना बनाएंगे। निरीक्षण करने से पहले उनकी तरफ से मंडल को सूचना भेजी जाएगी। उन्हें निरीक्षण में सबकुछ सही मिला इसके बाद वह ट्रेन चलाने की अनुमति जारी कर देंगे। यदि कमियां मिली तो उसे सुधारने का वक्त दिया जाएगा। इस तरह पूरी प्रक्रिया में कम से कम दो महीने का समय लग सकता है। जनवरी 2021 में यह तीसरी लाइन चालू होने की संभावना है।
पांच साल से बन रही थी तीसरी लाइन
दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच पांच साल से तीसरी रेल लाइन बन रही थी, जो कि दो से तीन साल में बनकर तैयार हो जानी थी। रेलवे के जानकारों का कहना है कि पहले लाइन बिछाने में देरी कर दी गई थी। जब बन चुकी है, तब उसे चालू करने में देरी हो रही है।