नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। 12 नंबर स्थित पीसी नगर मल्टी में रविवार को नाबालिग बदमाशों के दो गुटों में जमकर चाकूबाजी हो गई। इसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल है। उसके गले पर चाकू लगने से गहरा घाव हो गया है। दोनों पक्षों के बीच दो दिन पहले भी विवाद हुआ था, जिसके राजीनामा के लिए वे मिले थे। हबीबगंज थाने में दोनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
साथ ही पुलिस ने छह आरोपितों को पकड़ लिया है, इनमें चार नाबालिग हैं। एसआइ अखिलेश त्रिपाठी के अनुसार पीसी नगर मल्टी निवासी शुभम खांडे और शाहपुरा मल्टी निवासी राजू डोनल उर्फ नेवला के गुटों के बीच पुरानी रंजिश है। दोनों बालिग हैं, लेकिन इनके गुट के अन्य बदमाश नाबालिग हैं, जो आए दिन क्षेत्र में उत्पात करते हैं। शुक्रवार को राजू डोनल ने शुभम की गैंग के एक नाबालिग को शाहपुरा मल्टी में पीटा था और उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया था।
दोनों पक्षों के बीच इसको लेकर विवाद हुआ था, हालांकि बाद में रविवार को वे राजीनामा करने के लिए पीसी नगर मल्टी में दोपहर एक बजे मिले। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच फिर नोंकझोंक हो गई। तभी एक नाबालिग ने चाकू निकाला और शुभम के एक नाबालिग साथी साहिल के गले पर चला दिया। इससे उसके गले पर गहरी चोट लगी। साथ ही एक अन्य बदमाश के चाकू से दूसरे नाबालिग को भी चोट आई। खून से लथपथ लोगों को देखकर बदमाश भागने लगे, जिसके बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने उनका पीछा कर पकड़ा और उनकी तरफ से बदमाश सोहेल उर्फ बकरी व दो नाबालिगों ने राजू डोनल की गैंग के पृथ्वीराज उर्फ राजा कोचले को चाकू मार दिया।
तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने साहिल की हालत गंभीर बताई है। शुभम की शिकायत पर हबीबगंज पुलिस ने राजू डोनल और उसके तीन अन्य साथियों के विरूद्ध हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। वहीं राजू के साथी पृथ्वीराज की शिकायत पर दो नाबालिग समेत तीन बदमाशों पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धाराओं में कायमी की है। पुलिस ने प्रकरण में सात आरोपितों में से छह आरोपितों को पकड़ा है। वहीं एक आरोपित अब भी फरार है।