भोपाल ( नवदुनिया प्रतिनिधि )। सेंट माइकल क्रिकेट अकदामी के संस्थापक व खेल प्रमोटर सैयद शकील मोहम्मद की स्मृति में टी 20 लीग आमंत्रित क्रिकेट टूर्नामेंट बाबेआली क्रिकेट मैदान पर एक मार्च से प्रारंभ हो रहा है। सेंट माइकल क्रिकेट अकदामी की सचिव हिबा शकील मोहम्मद ने बताया कि उनके पिता इस टूर्नामेंट को पिछले 20 सालों से आयोजित कर रहे थे, हम उनकी परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भागीदारी कर रही है। इस दस दिवसीय टूर्नामेंट में राजधानी के प्रतिभाशली क्रिकेटर अपना कौशल दिखाएंगे। हिबा शकील ने कहा कि इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम से कोई इंट्री फीस नहीं ली जाती है, विजेता व उपविजेता टीम के अलावा कई व्यक्तिगत पुरस्कार खिलाडि़यों को दिए जाते है।
पहली बालिंग मशीन भोपाल में लाए थे
सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच रहे सैयद शकील मोहम्मद ने भोपाल में क्रिकेट के विकास के लिए अपने स्तर पर बहुत प्रयास किए है। भोपाल में पहली बालिंग मशीन भी वहीं लाए थे, क्लब व अकादमी के लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत भी उन्होंने की थी। दर्जनों खिलाडि़यों को उन्होंने अकादमी में निशुल्क प्रशिक्षण दिलाया और खेल उपकरण भी उपलब्ध कराएा इस कारण राजधानी के कई निर्धन परिवार के खिलाड़ी भी बडे़ स्तर पर अपना कौशल दिखाने में कामयाब रहे है।
बीडीसीए अंडर 22 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 36 खिलाड़ी शार्टलिस्ट किया
भोपाल । परमानंद भाई अंडर 22 क्रिकेट टूर्नामेंट 24 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए भोपाल संभाग क्रिकेट टीम का चयन किया जा रहा है। बाबेआली मैदान पर आयोजित चयन ट्रायल में 36 खिलाडि़यों को शार्टलिस्ट किया गया है। इसी में भोपाल टीम का चयन किया जाएगा। भोपाल अपना पहला मुकाबला दो मार्च को खेलेगा।
सभांवित 36 खिलाड़ी
पृथ्वीराज सिंह तोमर, प्रंकेश राय, साद बग्गड़, अरहम अकील, युवराज नेमा, सार्थक सोनी, प्रियांशु शुक्ला, रितिक टाडा, अमित वर्मा, दिव्यांश जैन, आयुष यादव, साहिल खान, प्रखर शर्मा, पलाश चौधरी, प्रदुम्य विश्वकर्मा, अरबाजउददीन, तनिष्क यादव, रोहन थोराट, नवीन सिंह चौहान, प्रारब्ध मिश्रा, मुदस्सर आलम, शोएब अख्तर, राजीव सिंह, रौनक बिलगोटिया, आदित्य सिंह, संस्कार सिंह, विधया शंकर तिवारी, जैद मोहम्मद, युवराज सिंह तोमर, एडम पचौरी, गौरांग जदवानी, क्रिस याग्निक, राहुल पटेल, रणवीर वैध व राज नायक।