भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्म होने के बाद शहर में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम पहले की तरह पुन: होने लगे हैं। आज शुक्रवार 15 अप्रैल को शहर में कई ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनिंदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
धार्मिक अनुष्ठान ; कोलार स्थित नयापुरा जिनालय में मुनिसंघ के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान सुबह सात बजे से शुरू होंगे।
प्रार्थना सभा - गुड फ्राइडे के अवसर पर गोविंदपुरा गिरजाघर में प्रार्थना सभा रखी गई है। प्रार्थना सुबह दस बजे शुरू होगी।
बजरंगबली पूजन - शहर के जवाहर चौक हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव से पहले बजरंगबली जी की विशेष पूजा सुबह दस बजे से की जाएगी।
वस्त्र वितरण - रमजान के पवित्र माह में जमीअत उलमा द्वारा पुराने शहर के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंदों को सुबह 11 बजे से कपड़े वितरित किए जाएंगे।
माह का प्रादर्श : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में छत्तीसगढ़ के तंतु वाद्य यंत्र 'किंदरा' का प्रदर्शन सुबह 11 बजे से।
चित्र प्रदर्शनी : मप्र जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में गोंड चित्रकार धनैया बाई श्याम के चित्रों की प्रदर्शनी का का अवलोकन दोपहर 12 बजे से किया जा सकता है।
आक्रोश रैली : थ्रिफ्ट सोसायटी के चुनाव कराने की मांग को लेकर भेल कर्मचारियों के सत्यमेव जयते पैनल द्वारा पिपलानी में दोपहर तीन बजे आक्रोश रैली का आयोजन।
नाट्य कार्यशाला - न्यू मार्केट स्थित कालीबाड़ी में नाट्य अभिनय से संबंधित कार्यशाला शाम पांच बजे से। इसमें वरिष्ठ अभिनेता युवा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देंगे। इसका आयोजन द राइजिंग सोसायटी आफ आर्ट एंड कल्चर द्वारा किया जा रहा है।
नाटक मंचन - मानसरोवर महाराष्ट्र मंडळ, शाहपुरा के वार्षिक उत्सव में रंग मोहिनी, भोपाल की ओर से विवेक सावरीकर लिखित, निर्देशित एवं अभिनित हास्य मराठी लघुनाटिका ‘नाते प्रेमाचे’ का मंचन शाम 7 बजे से। नाटक ए सेक्टर कम्युनिटी हाल, शाहपुरा भोपाल में होगा। इसके अलावा रात आठ बजे रवींद्र भवन में वनमाली की कहानी ‘आदमी और कुत्ता’का नाट्य मंचन मनोज नायर के निर्देशन में शैडो ग्रुप के कलाकारों द्वारा किया जाएगा।