Today in Bhopal : शहीद भवन में बाल नाट्य समारोह में खूब लड़ी मर्दानी और 'वीरांगना झलकारी बाई" का मंचन
Today in Bhopal: सोमवार 28 नवंबर को कई ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 28 Nov 2022 01:37:03 AM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Nov 2022 01:37:03 AM (IST)
Today in Bhopal: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्म होने के बाद शहर में सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम पहले की तरह पुन: होने लगे हैं। शहर में सोमवार 28 नवंबर को कई ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
प्रदर्शन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में कढ़ाईदार संस्कारित वस्त्र फुलकारी
का प्रदर्शन समय: सुबह 10 बजे से
चित्रों की प्रदर्शनी
मप्र जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील चित्रकार सविता बारिया के चित्रों की प्रदर्शनी
समय: सुबह 11 बजे से
श्रीराम बारात
प्रभात चौराहा स्थित पद्मनाभ नगर के श्री नर्मदा शंकर मंदिर से श्रीराम बारात निकाली जाएगी
समय: दोपहर 2 बजे से
नाटक का मंचन
शहीद भवन में बाल नाट्य समारोह में खूब लड़ी मर्दानी और 'वीरांगना झलकारी बाई" का मंचन
सुबह: शाम 7 बजे से