भोपाल(नवदुनिया रिपोर्टर)। महिला रचनाशीलता पर केंद्रित समारोह 'आद्या" का आयोजन भारत भवन में छह से नौ मार्च तक किया जा रहा है। महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिन के समारोह में गायन, कविता-कहानी पाठ, नृत्य और अभिनय के कार्यक्रम होंगे। शनिवार को शाम सात बजे शुभारंभ के बाद मीता पंडित का गायन होगा। 8.05 बजे से सुरेखा धारकर भट का गायन होगा।
चित्र प्रदर्शनी: मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील समुदाय के चित्रकार रमेश कटारा के चित्रों की प्रदर्शनी शलाका 12 सुबह 11 बजे से देखी जा सकती है।
राम कथा: चांदबाड़ी गरीब नगर में दोपहर दो बजे से श्रीराम कथा का आयोजन रखा गया है।
सुंदरकांड: ओल्ड सुभाष नगर स्थित श्री शक्ति मंदिर में शाम पांच बजे से सात दिवसीय मानस सुंदरकांड का आयोजन रखा गया है।
सम्मान: विविध कला एवं सांस्कृतिक समिति और कला कुंज फाउंडेशन की ओर से अंरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न् क्षेत्रों में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है। सम्मान समारोह शनिवार को शाम पांच बजे एलएनसीटी के ऑडिटोरियम में होगा। मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा गौर होंगी।
नाटक: गमक की सप्ताहांत प्रस्तुति के तहत उस्ताद अलाउद्दीन संगीत एवं कला अकादमी द्वारा रवींद्र भवन में सिंधु धौलपुरे के निर्देश्ान में नाटक ठाकुर रणमत सिंह की प्रस्तुति शाम 6:30 बजे से होगी।
नाटक: करूणेश नाट्य समारोह में गोपाल दुबे के निर्देशन में मंटो की मोजेल का मंचन शहीद भवन में शाम 7 बजे से होगा।
फिल्म: शौर्य स्मारक में शाम छह बजे से सैन्य फिल्म अवर एयर पावर का प्रदर्शन किया जाएगा।
माह का प्रदर्श: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में मार्च माह के प्रत्यक्ष प्रादर्श एक देशज तंतु वाद्य जैंजद्रुंगराई को सुबह 11बजे से देखा जा सकता है। मप्र जनजातीय संग्रहालय में शालाका के तहत भील चित्र प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से देखी जा सकती है।
नाट्य कार्यशाला: सहर्ष कल्चरल एवं वेलफेयर सोसायटी और रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफार्मिंग आर्ट का आयोजन रंगशीर्ष संस्था द्वारा कविता का रंगमंच पर कार्यशाला का आयोजन गांधी भवन में किया जा रहा है। शिविर में वरिष्ठ रंगकर्मी संजय मेहता बच्चों को केदारनाथ सिंह की कविता 'बाघ" पर अभिनय का अभ्यास करा रहे हैं। कार्यशाला तीन मार्च तक चलेगी। समय दो से पांच बजे तक प्रतिदिन है। कार्यशाला को पूर्ण रूप से नि:शुल्क रखा गया है।