भोपाल (नवदुनिया रिपोर्टर)। अनलॉक का दायरा बढ़ने के साथ ही शहर में रचनात्मक और व्यावसायिक गतिविधियां भी शुरू होने लगी हैं। गौहर महल में सोमवार से स्पेशल हैंडलूम एक्सपो की शुरुआत हो गई है। यह आयोजन विकास आयुक्त (हाथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, मध्यप्रदेश शासन तथा संत रविदास मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल के मृगनयनी एंपोरियम द्वारा किया जा रहा है। 29 अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन में देश के प्रमुख उत्कृष्ट उत्पाद भोपाल की जनता को एक ही जगह उपलब्ध हो सकेंगे। समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक है।
प्रवचन : पुराने शहर के चौक जिनालय में मुनि संभव सागर प्रवचन देंगे। श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम का समय सुबह आठ बजे से है।
माह का प्रादर्श : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में इस माह के प्रादर्श के तहत संथाल जनजाति का प्राचीन वाद्ययंत्र है 'काठ बनम" का प्रदर्शन किया गया है। यह बंगाल के प्राचीन वाद्य यंत्रों में से एक है। दर्शक इसे सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे देख सकते हैं।
चित्र प्रदर्शनी : मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में गोंड चित्रकार सुशीला मरावी के चित्रों की प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से देखी जा सकती है।
लोकार्पण और विमर्श : मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से रक्षा दुबे चौबे के कविता संग्रह साहसा कुछ नहीं होता का लोकर्पण और विमर्श का आयोजन शनिवार को होटल पलाश में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षत कवि राजेश करेंगे। इस मौके पर उर्दू साहित्य अकादमी की अध्यक्ष डॉ नुसरत मेहदी, भारत भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ल, गीत चतुर्वेदी और मणिमोहन का वक्तव्य होगा। कार्यक्रम अपरान्ह तीन बजे से है।
फिल्म : शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर सैन्य फिल्म सर्विस अवर क्रीड का प्रदर्शन शाम पांच बजे से किया जाएगा।
विमोचन : पेशे से इंजीनियर अशेष श्रीवास्तव के तृतीय एवं चतुर्थ काव्य संग्रह 'मंथन-3" एवं 'मंथन-4" का विमोचन शाम छह बजे दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय भवन में होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश किंजल्क खरे, रामराव वामनकर एवं शिक्षाविद् सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहेंगे।