Train Cancelled: नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। इन दिनों अलग-अलग स्टेशनों पर मेंटनेंस का कार्य किया जा रहा है, ऐसे में हर दिन भोपाल मंडल के स्टेशनों से होकर जाने वाली दो से तीन जोड़ी ट्रेनें निरस्त हो रही है। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट जंक्शन-कोंडापल्ली रेल खंड पर रेलवे मेंटेनेंस कार्य किया जाना है।
वही उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग एवं वर्तमान आरआरआई में परिवर्तन का कार्य किए जाने के चलते कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 130 पर संपर्क कर सकते हैं।
भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेन 09715 हिसार-तिरुपति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल नौ एवं 16 दिसंबर को तथा ट्रेन 09716 तिरुपति-हिसार साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 12 एवं 19 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन 12651 मदुरै-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस छह दिसंबर को भोपाल नहीं आएगी।
ट्रेन 12183 भोपाल-मां बेलादेवी धाम प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 15 एवं 17 दिसंबर को तथा ट्रेन 12184 मां बेलादेवी धाम प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस 16 एवं 18 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। ट्रेन 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस 16 दिसंबर को तथा ट्रेन 12594 भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस 17 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।