भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि, Trains from Bhopal। ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 15 से 25 अक्टूबर तक अप-डाउन की 16 ट्रेनें और चलेंगी। ये भोपाल, हबीबगंज, इटारसी व संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इसके बावजूद मुंबई, प्रयागराज, हावड़ा, कानपुर जैसे दूसरे रेल मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों में नवंबर 2020 तक वेटिंग हैं। केवल भोपाल से नई दिल्ली रेल मार्ग पर चलने वालीं कुछ ट्रेनों में कन्फर्म सीटें मिल रही हैं। वेटिंग की वजह से यात्री परेशान हैं। दीपावली के आसपास यह परेशानी और बढ़ेगी, क्योंकि यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और जो ट्रेनें चल रही हैं वे काफी नहीं हैं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण से पूर्व सामान्य दिनों में भोपाल, संत हिरदाराम नगर, हबीबगंज स्टेशन से 24 घंटे में 200 से अधिक ट्रेनें गुजरती थीं। अभी इनकी संख्या मुश्किल से 70 तक पहुंची है। सबसे अधिक भोपाल से मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग है।
ये ट्रेनें चलेंगी
ट्रेन का नाम, कब चलेगी, भोपाल कब पहुंचेगी
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार, (द्वि साप्ताहिक) एसी स्पेशल (02171), 15 अक्टूबर से रात 8.30 बजे।
- डा. आंबेडकर नगर कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस ( 09305), 15 अक्टूबर से व कामाख्या- डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस (09306) 18 अक्टूबर से चलेगी। इस ट्रेन के चलने के दिन, समय व ठहराव स्टोन पूर्व में चलने वाली नियमित ट्रेन संख्या 19305/19306 के अनुरूप होंगे।
- हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि साप्ताहिक) एसी स्पेशल एक्सप्रेस (02172), 16 अक्टूबर से चलेगी। यह शाम 6.30 बजे हरिद्वार से अगले दिन सुबह करीब 10.30 बजे भोपाल स्टेशन पर पहुंचेगी।
- वलसाढ़-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस (09209) 15 अक्टूबर से तो पुरी-वलसाढ़ स्पेशल एक्सप्रेस (09210) 18 अक्टूबर से चलेगी। दोनों दिशाओं से होकर चलने वाली इस ट्रेन के चलने के दिन व समय पूर्व में चलने वाली नियमित ट्रेन संख्या 22909/22910 के अनुरूप होंगे।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एसी स्पेशल एक्सप्रेस (02121) 17 अक्टूबर से व लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी स्पेशल एक्सप्रेस (02122) 18 अक्टूबर से चलेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन पूर्व में चलने वाली नियमित ट्रेन संख्या 22121/22122 के दिन, समय पर चलेगी।
- नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस (02025) 17 अक्टूबर से और अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस (02026) 19 अक्टूबर से चलेगी। ये दोनों ट्रेनें पूर्व में चलने वाली नियमित ट्रेन संख्या 22125/22126 के दिन, समय के अनुरूप चलेगी।
- वडोदरा-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09103) एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से प्रति बुधवार को वडोदरा स्टेशन से और वाराणसी-वडोदरा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09104) एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से वाराणसी स्टेशन से चलेगी। ये ट्रेनें पूर्व से चलने वाली नियमित ट्रेन संख्या 20903/20904 के स्थान पर चलेगी।
- उधना-दानापुर (द्वि साप्ताहिक) स्पेशल (09063) एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से प्रति मंगलवार व शनिवार को उधना से और दानापुर-उधना (द्वि साप्ताहिक) स्पेशल (09064) एक्सप्रेस से 18 अक्टूबर प्रति बुधवार व रविवार को दानापुर स्टेशन से चलेगी। ये ट्रेनों पूर्व से चलने वाली नियमित ट्रेन संख्या 19063/19064 के स्थान पर चलेगी।
- सूरत-भागलपुर (द्वि साप्ताहिक) स्पेशल (09147) एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से प्रति मंगलवार व शनिवार को सूरत से और भागलपुर-सूरत (द्वि साप्ताहिक) स्पेशल (09148) एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से प्रति सोमवार व गुरुवार को भागलपुर स्टेशन से पूर्व में नियमित रूप से चलने वाली नियमित ट्रेन संख्या 22947/22948 के स्थान पर चलेगी।
चुनिंदा ट्रेनों में 29 व 30 नवंबर को वेटिंग
- 73 वेटिंग एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस में है
- 22 वेटिंग मुंबई जाने वाली पुष्पक स्पेशल की स्लीपर श्रेणी में है।
- 10 वेटिंग इंदौर-हावड़ा स्पेशल में है
- 10 वेटिंग एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला स्पेशल में है।
- 20 वेटिंग नांदेड़-अमृतसर सचखंड स्पेशल में है।
- 10 वेटिंग हजरत निमामुद्दीन-वास्कोडिगामा गोवा स्पेशल में है।
- 22 वेटिंग एलटीटी-वाराणासी कामायनी स्पेशल में है।
नोट : उक्त ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी में वेटिंग की स्थिति मंगलवार शाम 6 बजे को देखी गई थी जो परिवर्तनीय है।