Transfer in MP: मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के 70 अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट
मध्य प्रदेश शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 70 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन एतदद्वारा नीचे तालिका के कॉलम - 02 में दर्शाए गए राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कॉलम 04 में दर्शाए गये स्थान पर पदस्थ करता
Publish Date: Mon, 04 Aug 2025 08:45:14 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Aug 2025 10:16:05 PM (IST)
मध्य प्रदेश में अधिकारियों के तबादले।राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। राज्य शासन ने अध्ययन अवकाश से लौटकर पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत आइएएस अधिकारी मनीष सिंह और जीव्ही रश्मि की पदस्थापना की है। मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार का प्रमुख सचिव बनाया है। साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जीव्ही रश्मि को सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग पदस्थ किया गया है।
मप्र बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक व उप सचिव किसान कल्याण एवं कृषि विकास अनुराग सक्सेना को मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड का अपर प्रबंध संचालक बनाया है। वहीं नगर निगम इंदौर के अपर आयुक्त अभिलाभ मिश्रा को नगर निगम उज्जैन का आयुक्त और मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्चना सोलंकी को उप सचिव कार्मिक पदस्थ किया है।
मध्य प्रदेश शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 70 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन एतदद्वारा नीचे तालिका के कॉलम - 02 में दर्शाए गए राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कॉलम 04 में दर्शाए गये स्थान पर पदस्थ करता है। यहां देखें पूरी सूची।
IAS Transfer in MP: मनीष सिंह तकनीकी शिक्षा प्रमुख सचिव बने, रश्मि सचिव महिला एवं बाल विकास, देखें तबादला सूची
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
सोलंकी को उप सचिव कार्मिक रहते ही आईएएस अवार्ड हुआ था। अब फिर उनको यही जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री के उप सचिव संदीप केरकेट्टा को वर्तमान कर्तव्याें के साथ ही प्रबंध संचालक मप्र बीज एवं फार्म विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निमिषा जायसवाल को भी उप सचिव कार्मिक बनाया गया है। राज्य सरकार ने सोमवार देर शाम पांच आईएएस अधिकारियों के साथ ही एडीएम, ज्वाइंट कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर स्तर के राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के 177 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
![naidunia_image]()
यह अधिकारी होंगे अतिरिक्त प्रभार से मुक्त
मनीष सिंह के कार्यभार ग्रहण करने पर मनु श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। विवेक कुमार पोरवाल प्रमुख सचिव तक तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। जीव्ही रश्मि के कार्य भार ग्रहण करने पर रश्मि अरूण शमी अपर मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।
राज्य प्रशासनिक सेवा के 177 अधिकारियों के किए तबादले
राप्रसे अधिकारी -- वर्तमान पदस्थापना -- नवीन पदस्थापना
- सविता झानिया -- सीईओ जिला पंचायत हरदा-- संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड भोपाल
- संतोष कुमार टैगोर -- सीईओ जिला पंचायत शाजापुर -- अपर आयुक्त नगर निगम उज्जैन
- आशीष कुमार पाठक -- आयुक्त नगर निगम उज्जैन-- उप परिवहन आयुक्त इंदौर
- रानी पासी -- उप सचिव लोकायुक्त कार्यालय भोपाल -- अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल
- निमिषा जायसवाल -- उपायुक्त राहत आयुक्त कार्यालय भोपाल -- उप सचिव कार्मिक
- माया अवस्थी-- संयुक्त नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल -- मुख्य महाप्रबंधक मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण
- प्रदीप जैन-- उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग-- मुख्य महाप्रबंधक मप्र सड़क विकास निगम भोपाल
- रजनीश कसेरा -- आयुक्त नगर निगम देवास-- संयुक्त संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर
- लता शरणागत -- सीईओ जिला पंचायत बुरहानपुर -- अपर संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग
- राजकुमार खत्री -- आयुक्त नगर निगम सागर, सीईओ स्मार्ट सिटी सागर अतिरिक्त प्रभार-- उप सचिव पीएचई
- कृष्ण कुमार रावत -- अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल -- मुख्य महाप्रबंधक मप्र पर्यटन विकास निगम भोपाल
- अतेंद्र सिंह गुर्जर -- सीईओ जिला पंचायत श्योपुर -- अपर कलेक्टर उज्जैन
- ब्रजेश सक्सेना -- उप सचिव कार्मिक -- महाप्रबंधक मप्र वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन भोपाल
- अनुपमा चौहान -- अपर कलेक्टर आलीराजपुर -- उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग
- शैलेंद्र कुमार हनोतिया-- संयुक्त कलेक्टर बैतूल -- उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग
- दयाकिशन शर्मा -- आयुक्त नगर निगम सिंगरौली -- संयुक्त संचालक मंडी ग्वालियर
- राजेश शाह-- संयुक्त कलेक्टर नीमच -- उप सचिव लोक निर्माण विभाग
- पुष्मा पुसाम -- उप सचिव किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग-- संयुक्त आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त कार्यालय ग्वालियर
- कुमार शानू देवडिया-- अवर सचिव सामान्य प्रशासप विभाग पूल -- संयुक्त कलेक्टर बड़वानी
- आदित्य कुमार जैन -- संयुक्त कलेक्टर भोपाल -- अवर सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
- संदीप सिंह --अवर सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग -- संयुक्त कलेक्टर उज्जैन
- प्रियांशी भंवर -- संयुक्त कलेक्टर आलीराजपुर -- अवर सचिव मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल
- आयुषी जैन -- अवर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग - अवर सचिव परिवहन विभाग
- पल्लवी वैद्य-- संयुक्त कलेक्टर रायसेन -- सचिव मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग भोपाल
- शिवाली सिंह -- संयुक्त कलेक्टर जबलपुर -- शिष्टाचार अधिकारी मप्र भवन नई दिल्ली
- श्रेयस गोखले-- संयुक्त कलेक्टर रीवा -- उप संचालक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व उज्जैन
- भुवन गुप्ता -- सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल -- प्रभारी डिप्टी कलेक्टर भोपाल
- महेंद्र प्रताप सिंह किरार -- प्रभारी भू अर्जन अधिकारी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल -- प्रभारी भू प्रबंधन अधिकारी मप्र हाउसिंग बोर्ड