नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल नगर निगम के दो वरिष्ठ अधिकारी ट्रांसफर आदेश के बावजूद अब तक नई पोस्टिंग पर नहीं पहुंचे हैं । अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान का तबादला 17 जून को जबलपुर नगर निगम में और सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल का देवास नगर निगम में हुआ था, लेकिन 23 दिन बीतने के बावजूद दोनों अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों अधिकारी न केवल निगम मुख्यालय में लगातार उपस्थित हैं, बल्कि पहले से अधिक समय तक दफ्तर में बैठकर फाइलें निपटा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल कुछ फाइलें अपने सरकारी आवास तक ले जाकर निस्तारित कर रहे हैं, जिससे लंबित प्रकरणों पर कार्य होता रहे।
इधर निगम के कर्मचारी संगठनों ने इस लापरवाही पर कई बार शासन से लिखित शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जबकि पुलिस और लोक निर्माण विभाग में ऐसे मामलों में तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। शासन की चुप्पी पर अब निगम कर्मियों में असंतोष है।
निगम कर्मचारियों का कहना है कि दो दिन पहले भोपाल पुलिस ने तबादलों के बाद भी थानों में जमा स्टाफ को निलंबित कर दिया। बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने भी इंजीनियरों पर ऐसी ही कार्रवाई की, लेकिन भोपाल नगर निगम के अपने नियम हैं।