Madhya Pradesh News : दिल्ली के लिए तैयार किए जाएंगे भोपाल में बचे 30 आईसोलेशन कोच
Madhya Pradesh News :कोरोना महामारी के बीच भोपाल रेल मंडल में 74 पुराने कोचों को मोबाइल आईसोलेशन कोच में तब्दील कर दिया गया है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 17 Jun 2020 04:07:12 AM (IST)
Updated Date: Wed, 17 Jun 2020 05:31:34 PM (IST)
Madhya Pradesh News : भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना से लड़ने के लिए भोपाल रेलवे अब दिल्ली को मदद करेगा। इसके लिए भोपाल मंडल के पास बचे 30 मोबाइल आईसोलेशन कोचों को तैयार किया जाएगा। इनमें जरूरी मेडिकल उपकरण की व्यवस्था की जाएगी। रेलवे ने इन कोचों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड तैयार किए हैं। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इन कोचों में मेडिकल उपकरण की व्यवस्था की जानी है।
बता दें कि भोपाल रेल मंडल में 74 पुराने कोचों को मोबाइल आईसोलेशन कोच बनाया है। इनमें से 24 कोच भोपाल रेलवे डिपो और 50 कोच निशातपुरा कोच फैक्ट्री ने तैयार किए थे। इनमें से 44 कोच सोमवार सुबह दिल्ली के लिए भेजे जा रहे थे।
इन कोचों में मेडिकल उपकरण की कमी थी, इसलिए इन्हें आगरा व झांसी से लौटाकर जबलपुर रेल मुख्यालय भेज दिया है। जहां इन कोचों में मेडिकल उपकरण की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल रेल मंडल के पास बचे बाकी के 30 कोचों में भी मेडिकल उपकरण की व्यवस्था की जाकर उन्हें दिल्ली बुलाने के लिए तैयार रखा जाएगा।