नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कोलार क्षेत्र में पति से अलग रह रही एक महिला ट्रक ड्राइवर के साथ तीन साल तक लिवइन में रही। रिश्ता खत्म होने के बाद मामला पुलिस थाने तक न पहुंचे, इसके लिए दोनों ने एक अनुबंध किया। साथ ही जब दोनों का रिश्ता खत्म हुआ तो भी एक-दूसरे से कभी संपर्क न करने को लेकर दोबारा एक अनुबंध उनके बीच हुआ, लेकिन उसके बाद जब ट्रक ड्राइवर ने महिला से जबरन संबंध बनाए तो आखिरकार मामला थाने तक पहुंच ही गया।
महिला की शिकायत पर कोलार थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। एसआई संगीता काजले के अनुसार 32 वर्षीय पीड़िता मूलत: रायसेन जिले की रहने वाली है। करीब दस साल से वह अपने बच्चों के साथ पति से अलग रह रही है। तीन साल पहले रायसेन जिले के ही रहने वाले 30 वर्षीय सनमान सिंह पाल से उसकी दोस्ती हुई थी। सनमान ट्रक ड्राइवर है और नेहरू नगर क्षेत्र में रहता है।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि लिवइन में रहने से पहले उन्होंने एक अनुबंध पत्र तैयार किया था, जिसमें लिखा था कि दोनों मर्जी से रह रहे हैं और कोई किसी के खिलाफ भविष्य में कोई शिकायत नहीं करेगा। बाद में जब अनबन शुरू हुई और सनमान उसे परेशान करने लगा तो पिछले दिनों रजामंदी से दोबारा अनुबंध किया कि आगे से भी कोई संपर्क नहीं करेगा, लेकिन रविवार को सनमान उसके कोलार थाना क्षेत्र स्थित घर में घुस गया और जबरन रिश्ते बनाए। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।