केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 फरवरी को सतना आएंगे, कोल जाति महाकुंभ में होंगे शामिल
गृह मंत्री 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 21 Feb 2023 10:42:32 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Feb 2023 10:42:32 PM (IST)
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को एक दिवसीय सतना प्रवास पर आएंगे और शबरी माता जन्म जयंती के अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 12.25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अमित शाह12.55 बजे मैहर हेलिपैड पहुंचेंगे।
वे एक बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे और डेढ़ बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। अमित शाह 2.35 बजे हेलिकाप्टर द्वारा सतना के लिए प्रस्थान करेंगे।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होकर सायं 5.15 बजे सतना के मेडिकल कालेज कैंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे शाम 6.45 बजे एक बैठक में शामिल होंगे। वे रात्रि विश्राम सतना में ही करेंगे। गृह मंत्री 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रातः 10.45 बजे सतना से हेलिकाप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 10.50 बजे गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।